• April 25, 2024 8:04 pm

लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

By

Apr 3, 2021
लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

रायपुर सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हाईलेवल मीटिंग खत्म हो गई है। मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि राजधानी की स्थिति जो है वो सबसे चिंताजनक है, उसके लिए बैठक की गई है, कल पॉजिटिव रेट 39 प्रतिशत था, रायपुर में बिस्तरों की समीक्षा की गई है, हमारे पास फैसिलिटी है कि नहीं इन बातों की जानकारी ली गई है, बेडों की संख्या, टेस्टिंग बढ़ना और जो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर लगातार फ़ॉलो अप लिया जाएगा। वैक्सनीशेन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर फैसला लेंगे, सिंहदेव ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन खतरनाक नहीं है, टेस्टिंग किट की मार्केट से सप्लाई नहीं हो रही है, बाजार में इसका शार्टेज है, कोविड केयर सेंटर को बढ़ाने का काम किया जा रहा है, सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन से लाभ कम नुकसान ज्यादा हो रहा है, इसलिए इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया में बातचीत में इस बात के संकेत दिये है कि रायपुर में आनन-फानन में लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है।हालांकि उन्होंने कहा कि परिस्थिति के अनुरूप लॉकडाउन पर फैसला कलेक्टर लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *