• March 29, 2024 3:53 pm

टीकाकरण के लिए घर तक पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम-28 दिन तक चलेगा अभियान

ByPrompt Times

Jun 14, 2021
Share More

  •  मेडिकल ऑफिसर, फॉर्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एएनएम समेत एक टीम में चार से पांच सदस्य होंगे, जो 10 जोन में टीकाकरण करेंगे

रायपुर | 14-जून-2021 | कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को डोर स्टेप तक पहुंचाने के लिए टीका तुंहर द्वार कार्यक्रम को महा अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम के माध्यम से किया जा रहा है।टीकाकरण के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। मेडिकल ऑफिसर, फॉर्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एएनएम समेत एक टीम में चार से पांच सदस्य होंगे, जो रायपुर नगर निगम के 10 जोन के 70 वार्ड में टीकाकरण करेंगे। कार्यक्रम 28 जून तक चलाया जाएगा। टीमों द्वारा टीकाकरण के उपरांत भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सीख भी दी जाएगी।शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से टीका तुंहर द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, विधायक उत्तर कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, डॉ. आशीष वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

टीका लगवाने के बाद हो सकता है हल्का बुखार

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है, लेकिन यह गंभीर नहीं होगा। इसलिए टीकाकरण के उपरांत भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का पालन करना अति महत्वपूर्ण है संभावित तीसरी लहर से बचना है, तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरुआत करें। अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करांए।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *