• March 28, 2024 3:17 pm

हिमाचल: गुम्मा के पास मंडी-पठानकोट एनएच बंद, हणोगी मंदिर के पास भूस्खलन

ByPrompt Times

Jul 27, 2021
Share More

  • हिमाचल प्रदेश के गम्मा के पास मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गया है

27-जुलाई-2021 | हिमाचल प्रदेश के गुम्मा के पास मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मंडी कुल्लू (NH 3) हणोगी मंदिर के पास भूस्खलन के चलते बंद है। इस वक्त सड़क बहाली का कार्य जारी है।

सोमवार को भी गुम्मा में दरकी पहाड़ी, दो घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट हाईवे
मंडी-पठानकोट हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद गुम्मा के नजदीक अचानक पहाड़ी दरकने से यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गईं। इससे वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पहाड़ दरकने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बाद में लोनिवि ने कर्मचारियों और मशीनरी से मार्ग को बहाल कर यातायात सुचारु किया।

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से नदी और नालों के समीप नहीं जाने की अपील की गई है। एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। जिला कांगड़ा में रविवार देर रात से सोमवार सुबह करीब 11 बजे तक बारिश हुई।

भारी बारिश के कारण उपमंडल इंदौरा में मंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा और मलकाना को जोड़ने वाली कच्ची पुलिया बह जाने से मलकाना, फलाई, मेरा व ढसोली आदि गांवों का ठाकुरद्वारा से संपर्क टूट गया। लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला उपमंडल में चार सड़कों पर मलबा आ जाने से यहां आवाजाही बंद हो गई थी। विभाग ने मलबा हटाकर सुबह तक इन्हें आवाजाही के लिए बहाल कर दिया।

Source;-“अमर उजाला”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *