• April 25, 2024 9:46 am

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय- एमपीएड कोर्स का नया बैच बैठाने को हरी झंडी

4 फरवरी 2022 | विभाग के निदेशक प्रो. नयन सिंह ने कहा कि सालों से एनसीटीई से मान्यता लेने का विवाद सुलझ गया है। निरीक्षण पर आई एनसीटीई की टीम ने विभाग के पास कोर्स को संचालित करने के लिए हर तरह की मूलभूत सुविधाओं को पाया। इसी के आधार पर कोर्स को स्थायी रूप से संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है। 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग को मास्टर ऑफ फिजिकल एजूकेशन (एमपीएड) कोर्स का नया बैच बैठाने को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से हरी झंडी मिल गई है। दिसंबर में एनसीटीई की टीम के दौरे के बाद एनसीटीई ने लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर विवि को इसकी सूचना दी है। विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग को दो माह के भीतर दौरे के दौरान पाई गईं कुछ खामियों को लेकर कंपलाइंस देना होगा। उसके बाद एनसीटीई नया बैच बैठाने को अनुमति देगा। एनसीटीई की उत्तर क्षेत्रीय कमेटी को कंप्लायंस देना होगा। इसमें विभाग में कुछ शिक्षकों, स्टाफ की नियुक्ति के साथ अन्य आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा।

एनीसीटीई के इस दौरे के बाद कोर्स का अगला बैच बैठाने को मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे 2015 से विभाग में चल रहे एमपीएड कोर्स की मान्यता का विवाद भी सुलझा दिया गया है। विभाग के निदेशक प्रो. नयन सिंह ने कहा कि सालों से एनसीटीई से मान्यता लेने का विवाद सुलझ गया है। निरीक्षण पर आई एनसीटीई की टीम ने विभाग के पास कोर्स को संचालित करने के लिए हर तरह की मूलभूत सुविधाओं को पाया। इसी के आधार पर कोर्स को स्थायी रूप से संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है। विभाग दो माह की तय समय अवधि के भीतर फैकल्टी भर्ती सहित पाई गई खामियों को दूर कर ब्योरा एनसीटीई को भेज कर नया बैच बैठाने को मान्यता ले लेगा। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *