• April 20, 2024 7:33 pm

छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा

ByPrompt Times

Nov 7, 2020
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा

देवघर : छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खासकर घाटों की सफाई, लाइट सहित अन्य तमाम सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। शुक्रवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कही।

नगर प्रशासक शिवगंगा, माथाबांध, बंधा, रामपुर, बत्तीसी सहित अन्य कई तालाबों का निरीक्षण किया। सफाई कार्यों को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कमियों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। सफाई को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने को कहा। कहा कि नगर निगम की ओर से छठ घाटों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लगभग 70 कर्मी सफाई के काम में लगे है। जेसीबी की भी मदद ली जा रही है। छठ घाटों के आसपास खराब पड़े लाइट को बदलने और ठीक करने का भी तेजी से किया जा रहा है। मौके पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, एमएसडब्ल्यूएम के प्रबंधक विशाल भट्ट सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

कोविड की गाइडलाइन का करें पालन

नगर प्रशासक ने लोक आस्था के इस महापर्व के दौरान लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया। कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अभी सतर्क रहने की जरुरत है। पर्व को मनाने के दौरान नियमों का भी पालन करें ताकि त्योहार की खुशियों को और अधिक बेहतर तरीके से आनंद ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *