• April 20, 2024 8:09 am

6 मैचों में लगातार 6 शतक ठोक रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों को बेचारा बना दिया

ByPrompt Times

Mar 6, 2021
6 मैचों में लगातार 6 शतक ठोक रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों को बेचारा बना दिया

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतकों की हैट्रिक यानी लगातार तीन शतक लगाना बेहद मुश्किल होता है. यही वजह है जब श्रीलंकाई दिग्‍गज कुमार संगकारा वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाते हैं तो ये कारनामा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो जाता है. मगर साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने अपने करियर में शतकों का ऐसा कारनामा अंजाम दिया, जिसके हिस्‍सेदार पूरी दुनिया में सिर्फ दो और लोग हैं. ये कारनामा है फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में लगातार छह मैचों में शतक ठोकने का. और इस कीर्तिमान को स्‍थापित करने वाले बल्‍लेबाज हैं साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर (South Africa All Rounder) माइक प्रोक्‍टर (Mike Procter). माइक प्रोक्‍टर ने ये कारनामा 1971 में आज ही के दिन यानी 5 मार्च को अंजाम दिया था.

माइक प्रोक्‍टर ने रोडेशिया के लिए खेलते हुए वेस्‍टर्न प्रोविंस के खिलाफ अपना ऐतिहासिक शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्‍होंने लगातार छह मैचों में छह शतक जड़ने के मामले में दो दिग्‍गज क्रिकेटरों की बराबरी भी कर ली. दरअसल, सर डॉन ब्रैडमैन और सीबी फ्राई भी लगातार छह मैचों में छह शतक लगा चुके थे. 15 सितंबर 1946 को जन्‍मे प्रोक्‍टर 1970 में विस्‍डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे. क्रिकेट से संन्‍यास के बाद उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच रेफरी की जिम्‍मेदारी सौंपी. हालांकि उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा. वो माइक प्रोक्‍टर ही थे, जिन्‍होंने साल 2007-08 में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के मुकाबले में एंड्रयू साइमंड्स पर नस्‍लीय टिप्‍पणी के आरोप में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर तीन मैचों का बैन लगा दिया गया था. हालांकि बाद में इस बैन को वापस ले लिया गया.

21 हजार से ज्‍यादा रन, 1400 से ज्‍यादा विकेट

साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज माइक प्रोक्‍टर ने देश के लिए 7 टेस्‍ट मैच खेले. इनमें उन्‍होंने 25.11 के मामूली औसत से सिर्फ 226 रन बनाए. 10 पारियों में माइक एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके और उनका उच्‍चतम स्‍कोर 48 रन रहा. हालांकि इन 7 टेस्‍ट में उन्‍होंने 41 विकेट जरूर लिए और पारी में 73 रन देकर 6 विकेट लेने का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा माइक ने 401 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले. इनमें उन्‍होंने 48 शतक और 109 अर्धशतकों के साथ 36.01 की औसत से 21936 रन बनाए.

फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उनके नाम 1417 विकेट भी दर्ज हैं. प्रोक्‍टर ने 271 लिस्‍ट ए मैचों में 6624 रन बनाने के अलावा 344 विकेट भी हासिल किए. इस प्रारूप में उनके नाम 5 शतक, 36 अर्धशतक और 27.94 का औसत दर्ज है. लिस्‍ट ए में उन्‍होंने नाबाद 154 रन की अपनी सर्वोच्‍च पारी भी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *