• April 19, 2024 12:31 am

शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को दी जा रही सम्मान निधि

By

Dec 10, 2020
शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को दी जा रही सम्मान निधि

रायपुर,10 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को राज्य शासन के द्वारा लगातार राज्य सम्मान निधि पेंशन राशि दी जा रही है।

गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज श्री चन्द्रभान सिंह और श्रीमती जीराबाई को 24 जनवरी 1984 से प्रतिमाह एक हजार रूपए की राज्य सम्मान निधि दी जा रही है। राज्य शासन के आदेश अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों श्री राजेन्द्र सिंह दीवान, श्री नरेन्द्र सिंह दीवान को प्रतिमाह एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता उनके जीवनकाल तक स्वीकृत की गई है। छत्तीसगढ़ महालेखाकार से पेंशन निधि स्वीकृति के बाद नवंबर 2020 तक का भुगतान किया जा चुका है। वहीं श्री सुभान सिंह दीवान का छत्तीसगढ़ महालेखाकार से पेंशन प्राधिकार पत्र अपेक्षित है।

इसके अतिरिक्त शहीद श्री गुलाब सिंह वर्मा की आश्रित श्रीमती हेम बाई वर्मा, शहीद श्री जनक लाल तिवारी की आश्रित श्रीमती रामकली बाई तिवारी और शहीद श्री विश्राम सिंह की आश्रित श्रीमती रूखमणी वर्मा को भी राज्य सम्मान निधि से लगातार पेंशन प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *