• April 25, 2024 9:56 am

सपा MLA की ट्रैफिक पुलिस से गुंडागर्दी-कानपुर के विधायक की पुलिसकर्मी से 2 मिनट नॉनस्टाप अभद्रता, बोले- होश में रहना, वर्दीगीरी घुसेड़ दूंगा

ByPrompt Times

Sep 18, 2021

18-सितम्बर-2021 | होश में रहना मुझसे, तुम्हारी वर्दीगीरी घुसेड़ दूंगा। तुम्हारा इलाज करता हूं । मेरे कार्यकर्ता का चालान काटोगे, बहुत दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा। कुछ इस अंदाज में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कार्यकर्ता का चालान काटने से पहले ही नंबर प्लेट का फोटो खींचने पर ट्रैफिक दरोगा को लताड़ लगाई। खुद फोन छीनकर फोटो भी डिलीट कर दिया। ट्रैफिक दरोगा बोला मेरा बस चलता तो सरकारी कार्य में बाधा में विधायक पर मुकदमा दर्ज करा देता, लेकिन अफसरों के आदेश के आगे बेबस हूं…।

विवादों से है पुराना नाता
महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी के यहां आना तय था। जाजमऊ हाइवे पर उन्हें लेने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक से तीन-तीन और चार सवारी पहुंचे थे। इस दौरान ट्रैफिक दरोगा सुधीर रावत व कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने तीन सवारी बगैर हेलमेट देखकर चालान के लिए फोटो खींच लिया।यह बात विधायक इरफान सोलंकी को इतनी नागवार गुजरी की ट्रैफिक दरोगा का मोबाइल छीन लिया। अपने हाथ से मोबाइल से फोटो डिलीट किया। इतना ही नहीं दरोगा को वर्दी उतरवाने से लेकर जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक बीजीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

विधायक का कई बार हो चुका है पुलिस से विवाद
यह कोई पहला मामला नहीं जब सपा विधायक इरफान सोलंकी किसी दरोगा से भिड़ गए और जमकर अभद्रता की। इससे पहले ग्वालटोली थाने की पुलिस, बजरिया थाने की पुलिस और छह से अधिक बार पुलिस से भिड़ चुके हैं। हर बार विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से विधायक और उनके कार्यकर्ताओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब विधायक की पुलिसकर्मियों से अभद्रता आम बात हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *