• April 25, 2024 3:22 pm

पूर्वी ताइवान में भीषण ट्रेन हादसा-41 लोगों की मौत-दर्जनों यात्री घायल

By

Apr 3, 2021
पूर्वी ताइवान में भीषण ट्रेन हादसा-41 लोगों की मौत-दर्जनों यात्री घायल

ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 41 यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.

ट्रेन में सवार थे 350 यात्री
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ट्रेन में 350 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना चार दिन के टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के पहले दिन हुई है. खबरों के मुताबिक, एक ट्रक एक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए नीचे आ गिरी और यहां सुरंग से निकल रही ट्रेन उससे टकरा गई. ट्रेन का अधिकतर हिस्सा अब भी सुरंग में फंसा हुआ है जिसकी वजह से बाहर यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए दरवाजों, खिड़कियों और छत पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है.

5 डिब्‍बों को सबसे ज्‍यादा नुकसान
हादसा शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के दिन तोरोको जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह 9 बजे के करीब हुआ. हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के मुताबिक, ट्रेन के सुरंग से बाहर आते ही ट्रक ऊपर से गिरा जिससे शुरू के पांच डिब्‍बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना में एक डिब्बे का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह उखड़कर बगल की सीट पर आ गिरा.

अधिकारिक सेंट्रल न्यूज एजेंसी की वेबसाइट पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तस्वीरें पोस्‍ट की हैं. वहीं टीवी फुटेज में लोग सुरंग के प्रवेश के ठीक बाहर ट्रेन के एक डिब्बे के खुले हुए गेट पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *