• April 24, 2024 8:40 pm

बिना प्रदूषण बढ़े अचानक कैसे धुंध की चादर में ढक गई दिल्ली?

ByPrompt Times

Nov 5, 2020
बिना प्रदूषण बढ़े अचानक कैसे धुंध की चादर में ढक गई दिल्ली?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज धुंध (Mist) से ढका आसमान देखा गया. आम दिनों के मुकाबले ये धुंध बहुत ज्यादा थी. आज दिल्ली के मौसम को देखकर आपको भी लग रहा होगा कि अचानक से प्रदूषण (Pollution) का स्तर दिल्ली में बढ़ गया है जिसकी वजह से आसमान में धुंध छाई हुई है. लेकिन बीते दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में बढ़ा उछाल नहीं आया है. 

इतना रहा आज का प्रदूषण
दिल्ली में आज प्रदूषण की बात करें तो सुबह के वक्त दिल्ली का ओवरआल AQI 310 था, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. इसके बाद दोपहर तक ये घट कर 305 पर आ गया, लेकिन दोपहर से ही आसमान में ऐसे धुंध छा गई जैसी इस सीजन में अब तक नही देखी गई. तो अचानक से ऐसा क्या की प्रदूषण का स्तर न बढ़ने पर भी पूरी दिल्ली धुंध की चादर में ढक गई?

प्रदूषण और हवा की गति बनती है धुंध का कारण
प्रदूषण के कारण दिखने वाली धुंध का एक बड़ा कारण होता है हवा की गति यानी विंड स्पीड तेज हवा चलने से हवा में मौजूद PM 2.5 के कण हवा के साथ उड़ जाते हैं. और जैसे ही हवा की रफ्तार में कमी आती वैसे ही प्रदूषण के कण हवा में लंबे समय तक रह जाते हैं. ऐसा ही आज हुआ. बीते दिनों के मुकाबले आज दिल्ली में विंड स्पीड 7 से 8 किमी प्रति घंटा रही जो कि आम तौर पर 15 किमी प्रति घंटा होती है.  

जानकारों ने बताई आसमान में छाई धुंध की असली वजह
सकयमेट से मौसम वैज्ञानिक महेश पलाहवत के मुताबिक, आज हवा की दिशा में बदलाव देखा गया. आज उत्तरपश्चिमी दिशा से चल रही हवा ने दक्षिणपश्चमी रुख किया है. हवा की दिशा में जब बदलाव होता है तो कुछ समय के लिए हवा की रफ्तार बेहद धीमी यानी न के बराबर हो जाती है. ऐसे में प्रदूषण के कण काफी लंबे समय के लिए आसमान में रह जाते हैं जिस से ज्यादा धुंध नजर आती है.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *