• April 25, 2024 9:34 pm

रायपुर समेत छत्‍तीसगढ़ के नौ जिलों में हमर लैब, यहां फ्री है मेडिकल की ये 150 तरह की जांच सुविधा

3 जुलाई 2022 राजधानी के जिला अस्पताल का हमर लैब राज्य में ही नहीं देश में भी माडल बन गया है। कोलोना काल में दो वर्ष पूर्व बनें विश्वस्तरीय अत्याधुनिक हमर लैब में खून, पेशाब, विटामिन, थायराइड, हार्मोंस से जुड़े 150 तरह की जांच सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस केंद्र में हर साल पांच लाख जांचें निश्शुल्क हो रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डा. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि हमर लैब में जांच की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रायपुर जिला अस्पताल के हमर लैब के सफल संचालन और इसके अच्छे परिणामों को देखते हुए अन्य जिला अस्पतालों में भी इसे स्थापित किया जा रहा है।स्वास्थ्य केंद्रों तक सुविधाएं पहुंचनाने की कवायद तेजराज्य के नौ जिला अस्पतालों दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और बलरामपुर तथा तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मानपुर, पाटन और पलारी में हमर लैब की स्थापना की जा चुकी है। एफआरयू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी इसकी स्थापना प्रक्रियाधीन है। डा. प्रियंका ने बताया कि विकासखंड स्तर पर देश का पहला लोक स्वास्थ्य इकाई (ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में स्थापित किया गया है।

source “नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *