• February 9, 2025 9:28 am

पत्नी की प्रताड़ना से पति ने की आत्महत्या, एयरफोर्स से रिटायर्ड जवान ने सुसाइड नोट में लिखी व्यथा

ByPrompt Times

Aug 12, 2024
Share More

Suicide in Raxaul: एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान शाह आलम का शव सोमवार की सुबह घर में पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एयरफोर्स से रिटायर्ड जवान ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. रक्सौल शहर से सटे धनगढ़वा कोड़ीहार पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान शाह आलम ने मरने से पूर्व जवान ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि उसकी बीबी ने उसे काफी टॉर्चर किया है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान शाह आलम का शव सोमवार की सुबह घर में पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही इस बावत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

सुसाइड नोट बरामद

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान शाह आलम ने घर में पंखे में फंदा लगा कर आत्महत्या की है. सुबह जब आलम कमरे से नहीं निकले तो घरवाले कमरे में उन्हें जगाने गए तो उन्हें पंखे से लटका झूलते देखा. परिवारवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे व आनन-फानन में नीचे उतार पास के एसआरपी अस्पताल में इलाज के लिये ले गए. वहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर तत्काल रक्सौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस आत्महत्या की जांच की गई. जांच के दौरान घटनास्थल के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. नोट में शाह आलम ने लिखा है कि उसकी बीबी साजिया व ससुराल की तरफ उसे बहुत टॉचर किया जा रहा है. इससे उसका मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है. वह अब जीना नहीं चाहता है. वह अपना जीवन समाप्त कर रहा है.

पैसे के लिए ससुराल के लोग करते थे परेशान

शाह आलमकी की शादी वर्ष 2005 में आदापुर सीरिसिया में हुआ था. उन्हें दो बच्चे एक पुत्री व एक पुत्र है. बच्चे के जन्म के कुछ वर्षो बाद पत्नी उन्हें छोड़ कर एयरफोर्स के एक जवान के साथ दुबई चली गई. वहां वह ब्यूटी पॉर्लर चलाती है. मृतक के भाई साजिद अंसारी ने बताया कि शाह आलम जनवरी 2024 में रिटायर्ड होकर अपने गांव लक्ष्मीपुर में ही दवा दुकान चलाते थे. पति पत्नी के बीच एयरफोर्स कोर्ट में मामला भी लंबित है. पत्नी व ससुर परवेज अंसारी, सास शलमा खातून, साला सगीर अली व पत्नी साजिया खातून सदेव उन्हें पैसे को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे व रिटायर्ड होने पर मिली मोटी रकम में से आधी रकम की मांग करते थे, जिससे वे हमेशा तनाव में रहते थे. इसी सब को लेकर उन्होंने आत्म हत्या कर ली.

 

SOURCE –  PRABHAT KHABAR

 


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *