• December 13, 2024 5:55 am

‘यहां का मैं सिकदंर’, वरुण चक्रवर्ती ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था

ByPrompt Times

Nov 14, 2024
Share More

 वरुण चक्रवर्ती भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल बाइलेटरल सीरीज में सबसे अधिक विकेट प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को पछाड़ा है.

 

वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल बाइलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि देश के दो बड़े धुरंधरों के नाम दर्ज थी. जिसमें रविचंद्रन अश्विन और युवा स्टार रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. इन दोनों गेंदबाजों ने भारत की तरफ से बाइलेटरल सीरीज में क्रमशः 9-9 विकेट चटकाए थे. वहीं कल (14 नवंबर 2024) के मुकाबले के बाद वरुण चक्रवर्ती के नाम 10 विकेट हो गए हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला अभी खेला जाना बाकी है. उम्मीद है अगले मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वरुण अपने विकेटों की संख्या को और बढ़ाएंगे.

33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती से पहले रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में घातक गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट चटकाए थे. उसके बाद रवि बिश्नोई ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में सबको हैरान करते हुए नौ विकेट चटका डाले थे. तब से यह खास रिकॉर्ड इन्हीं दोनों गेंदबाजों के नाम दर्ज थे, लेकिन बीते मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाते हुए इन दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

 

तीसरे टी20 में रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्कराम बने वरुण चक्रवर्ती के शिकार 

तीसरे टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के शिकार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स के साथ-साथ कैप्टन एडेन मार्कराम बने. वरुण ने हेंड्रिक्स (21) को सैमसन के हाथों स्टंपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि मार्कराम (29) रमनदीप के हाथों कैच आउट हुए.

बता दें जारी सीरीज में वरुण चक्रवर्ती जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टूर्नामेंट में अबतक वह 10 विकेट चटका चुके हैं. पहले टी20 मैच में उन्हें तीन सफलता हाथ लगी थी, जबकि दूसरे में वह फाइव विकेट हाल प्राप्त करने में कामयाब हुए थे. अब तीसरे टी20 में उन्होंने दो विकेट चटकाए हैं.

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *