• March 28, 2024 5:45 pm

लातेहार में बूढ़ा पहाड़ पर IED विस्फोट, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ रची थी साजिश

ByPrompt Times

Jul 19, 2021
Share More

19- जुलाई-2021| लातेहार जिला में छत्तीसगढ़ सीमा स्थित बूढ़ा पहाड़ के जंगल में रविवार को आईईडी विस्फोट हुआ। लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने आईईडी धमाके की पुष्टि की है। इस विस्फोट में ग्रामीण के मारे जाने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। एसपी ने कहा कि इस बारे में पता किया जा रहा है।

बताया जाता है कि लाटू जंगल के समीप बूढ़ा पहाड़ के आस-पास एक ग्रामीण टुन्नू यादव अपने मवेशी चराने गया था। इसी बीच माओवदियों द्वारा प्लांट की गई लैंडमाइंस में धमाका हुआ। लाटू और बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में माओवादियों ने भारी मात्रा में लैंडमाइंस बिछा रखी है। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट होने की सूचना है। बूढ़़ा पहाड़ के आसपास नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर आईईडी लगाया है। छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा होने के कारण यह स्पष्ट नही है कि किस जगह विस्फोट हुआ है। घटनास्थल से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा के अलावा गढ़वा जिले की सीमा भी नजदीक है। एसपी ने कहा कि बारूदी सुरंग विस्फोट माओवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई है। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चला रही है।

Source;-“हिंदुस्तान


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *