राज ठाकरे ने जनता से मनसे उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के बाद सिर्फ हमने आंदोलन किए, मैं सपने नहीं बेचता, जो संभव है वही करता हूं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. सभी राजनेता प्रचार-प्रसार में जमकर भागदौड़ कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे एक चुनावी सभा के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा मैंने पहले कहा था पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का विकास करें, महाराष्ट्र इतने लोगों का भार नहीं झेल सकता. ठाकरे ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब वहां कुछ कुछ काम हो रहा है.
मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे में वैकेंसी निकली थी. लेकिन, एग्जाम देने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग आए. हमारे आंदोलन के बाद हमारे लोगों को पता चला कि ये नौकरी हमारे लिए हैं. आंदोलन के बाद ममता बनर्जी जब रेल मंत्री बनीं तो उन्होंने मराठी में एग्जाम लिखने का मौका दिया, जिसके बाद हजारों मराठी लोगों को नौकरी मिली. यह काम सरकार था, लेकिन हमने सत्ता से बाहर रहकर यह काम किया.
ठाकरे ने कहा मुझे एक बार सत्ता देकर देखिए. मुझे आपने एक बार नासिक में मौका दिया था, हमारे समय मे नासिक का जितना विकास हुआ, वो कभी नहीं हुआ. इसलिए मुझे मौका दीजिए.
‘100 प्रतिशत नौकरी भूमिपुत्रों को दी जाएगी’
ठाकरे ने कहा कि ये कोई शाहरुख खान और सलमान खान की पिक्चर नहीं है जो शुक्रवार को सिनेमाघर में लगती है और फिर अगले शुक्रवार को उतर जाती है. हमारे और आपके जीवन का पांच साल जाता है. हमारा मेनिफेस्टो आएगा. उसमे 100 प्रतिशत नौकरी भूमिपुत्रों को दिया जाएगा. फिर कुछ बचेगा तो बाहर के लोगों को मौका दिया जाएगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा दिया.
‘मैं भी फतवा निकालता हूं, हमें मतदान करें’
उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम मौलाना फतवे निकाल रहे तो मैं भी फतवा निकालता हूं, हमें मतदान कीजिए. जहां-जहां मेरे उम्मीदवार खड़े हैं, उन्हें वोट कीजिए. MNS ने सत्ता से बाहर रहते हुए कई सारे आंदोलन किए. बालासाहेब ठाकरे के बाद सिर्फ हमने आंदोलन किया. मैं सपने नहीं बेचता हूं, जो संभव है वहीं करता हूं. कोलाबा से लेकर महिम के बीच जितने भी मैदान हैं, सब ब्रिटिश कालीन मैदान है. ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम मौलवी फतवे निकाल रहे हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, कैसे बने सबको पता है, विचारधारा बची ही नहीं है.
‘बालासाहेब ठाकरे के नाम के आगे जनाब लगाया गया’
एमएनएस नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर शिवसेना (UBT) के पोस्टर पर बालासाहेब ठाकरे के पोस्टर से हिंदू हृदय सम्राट शब्द निकाला गया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी को खराब लगेगा. मुस्लिम बस्तियों में बालासाहेब ठाकरे के नाम के आगे जनाब लगाया गया. अगर मुझे सत्ता दिया गया तो अगले 48 घंटे में सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाऊंगा और अगर रोका गया तो मुंबई पुलिस को रजा एडकेमी का बदला लेने के लिए कहूंगा.
SOURCE – PROMPT TIMES