• April 25, 2024 5:02 pm

आई एफ एस आलोक बाजपेयी ने किया अर्जुनी वन परिक्षेत्र के पौधरोपण का निरीक्षण

ByPrompt Times

Jul 24, 2020
आई एफ एस आलोक बाजपेयी ने किया अर्जुनी वन परिक्षेत्र के पौधरोपण का निरीक्षण

कसडोलबलौदाबाजार वन मंडल के प्रशिक्षु आई एफ एस आलोक बाजपेयी ने किया अर्जुनी वन परिक्षेत्र के पौधरोपण का निरीक्षण एवं अवलोकन । कसडोल उपवन मंडल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में इस वर्ष एन ए एफ सी सी योजना के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 381 में मिश्रित प्रजाति का पौधरोपण किया गया है । श्री बाजपेयी ने बारीकी से पौधरोपण के अवलोकन किया । उन्होंने रोपित पौधा की देखभाल निदाई, बूटाई से लेकर सिचाई के बारे में जानने की कोशिश किया । साथ ही लगाए गए पौधे क्या उस जमीन की प्रकार के लिए अनुकूल है कि नही । कितने दिन में पौधा जमीन में जड़े पकड़ लेंगी आदि प्रश्नों का हल जानना चाहा । कक्ष क्रमांक 381 में आंवला, नीम, अर्जुन, बहेडा, हर्रा, के 13200 व 7700 दो अलग जगहों पर रोपित किया गया है सभी पौधे जीवित अवस्था मे पाए गए ।      
इसी अवलोकन के तहत अर्जुनी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 382 में फलदार पौधे का रोपण किया गया है । जिसमे 9 हेक्टर में 25 सौ पौधे रोपित किया गया है । फलदार पौधे में मुख्य रूप से जामुन, आम , नीबू, कटहल , अमरूद ,करौंदा प्रमुख है । क्षेत्र को चारों ओर से बार बेटिंग तार से घेर गया है । वही इसके पीछे 11 हेक्टेयर में 13000 मिश्रित पौधे रोपित किया गया है । दोनो पौधा रोपित क्षेत्र बांध से सिंचित है । यहाँ ये बताना लाजमी है कि इस क्षेत्र में त्रिफला चूर्ण का कच्चा माल हर्रा, बहेडा ,व आंवला बहुतायत में पाया जाता है साथ ही समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष लघु वनोपज के अंतर्गत धन लाभ अर्जित कर रहे है । श्री बाजपेयी ने बताया कि इस प्रकार के पौधरोपण से वन क्षेत्रों मे वृद्धि तो होगी ही इससे मिलने वाले वन उत्पादों का लाभ समितियों को भी हमेशा लाभ मिलेगा । निरीक्षण व अवलोकन के दौरान आलोक बाजपेयी के साथ  यू, एस ठाकुर उप वन मंडलाधिकारी कसडोल, टी आर वर्मा  वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी , एवम अन्य सहायक परिक्षेत्र सहायक एवम वन रक्षक  मौजूद थे ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *