• April 19, 2024 10:44 am

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

ByPrompt Times

Jul 21, 2021

एसपी सिटी (सेंट्रल) पटना अंबरीश राहुल ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पटना में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में परिवर्तित करके भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

21-जुलाई-2021 | बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पटना में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज (Illegal telephone exchange) का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल्स में तब्दील कर धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों से सिम बॉक्स, राउटर, संबंधित गैजेट्स और उपकरण बरामद किए हैं. यह जानकारी एसपी सिटी (सेंट्रल) पटना अंबरीश राहुल ने दी.

एसपी सिटी (सेंट्रल) पटना अंबरीश राहुल ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पटना में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में परिवर्तित करके भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पटना में अवैध तौर पर चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

अवैध कॉलिंग के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

उन्‍होंने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से किन किन लोगों की बात कराई गई है, इसकी जांच की जा रही है.

एसपी सिटी (सेंट्रल) पटना अंबरीश राहुल ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन अपराधियों ने कहीं देशद्रोही ताकतों की तो इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से बातचीत नहीं कराई.

उन्‍होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध इंटरनेट कॉलिंग के धंधे में ये लोग कब से संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके कौन-कौन साथी हैं, इन्होंने अवैध इंटरनेट कॉलिंग करना कहां से सीखा, इस अवैध कारोबार से इन्होंने कितना धन अर्जित किया और ये लोग इस तरह के और कितने एक्सचेंज चला रहे हैं.

Source;-Tv9 Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *