• April 19, 2024 5:33 am

बिलासपुर में बुजुर्गों ने युवाओं को बताया- कैसा था स्वतंत्रता संग्राम

14 अगस्त 2022 | बुजुर्गों की बात देश के साथ परिचर्चा कार्यक्रम पर वरिष्ठ जन की ओर से समाजसेवी जफर अली, अनुराग वर्मा, हरीश तिवारी, महेश श्रीवास, डाक्टर सुधाकर विवे द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बिलासपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को चित परिचित अंदाज में याद करते हुए उन्हें नमन किया । आज की युवा पीढ़ी को उनकी कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने का संदेश दिया। इस अवसर पर युवा वर्ग की ओर से संजय खुराना समाज कल्याण विभाग, शिक्षक अश्वनी यादव, क्रांति दुबे , आरती चंद्रा शिक्षिका साइन लैंग्वेज आनंद निकेतन, डेफ एसोसिएशन की शिक्षिका पूजा सिंह नेे शहीदों को याद किया।

कार्यक्रम में महापौर द्वारा बुजुर्गों के अनुभव का लाभ प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की तथा बुजुर्गों के अनुभव को अपना धरोहर मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग की ओर से प्रशांत मुकासे, जीआर चंद्रा, संजय खुराना, सौरभ दीवान, एलडी भांगे, विजय केसकर , दादू लाल, समाजसेवी संस्थाओं की ओर से ममता मिश्रा, ज्योति तिवारी, श्वेता दीवान के साथ ही बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

अपनी तरह का पहला आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर में पहली बार अपनी तरह का अनूठा आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव भी बताए और बच्चों को राष्ट्र के प्रति सम्मान का भाव रखने की नसीहत भी दी।

सोर्स :-“नईदुनिया”        

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *