• April 18, 2024 7:33 pm

व्हाट्सएप ग्रुप पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में अभद्र टिप्पणी,सभी आरोपियों की हो गिरफ्तारी-समस्त सिक्ख समाज

रायपुर।रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में समस्त सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रायपुर ने बताया कि 24 दिसंबर 20221 को आशीष अग्रवाल, दिवाकर ,राजेश एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा तरुण व्यावसायिक मंडली व्हाट्सएप ग्रूप बना करके हमारे सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई एवं हमारे धर्म गुरुओं के बारे में भी असहनीय भाषा का उपयोग किया गया इनके द्वारा हमारे गुरुओं को नीचा दिखाने की कोशिश भी की गई ऐसे लोग समाज को तोडने की कोशिश कर रहे हैं और संप्रदायिक दंगे भइ़काने की साजिश रच रहे हैं जिनके खिलाफ हमने सिविल लाइन थाना जा कर के एफआईआर दर्ज करवाई थी मगर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक के पूरे आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है ।

हम आज मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात कर मांग रखने जा रहे हैं कि ऐसे दुष्ट लोगों के खिलाफ कड़ी कार्वाई की जाए और ऐसा कानून बनाया जाए कि जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने की हिम्मत ना कर सके क्योंकि हमें याद दिलाया जा रहा है बीते समय मैं जो घटनाएं घटित हुई हैं हम समाज में एकता और अखंडता लाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं मगर ऐसे लोग समाज को तोड़ने की बात करते हैं जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और कड़ा कानून बनाकर के कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान ऐसे लोगों के खिलाफ होना चाहिए ऐसी मांग सरकार से रख रहे हैं और एक विशेष मांग हम रख रहे हैं कि अगर 48 घंटों के अंदर बाकी बचे आरोपियों को पुलिस प्रशासन हिरासत में लिया नहीं जाता है तो हम रायपुर बंद करने का आह्वान करते हैं।


छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंघ चावला ने कहा कि घटना पर पूरे सिक्ख समाज का में आक्रोश है जिसमें ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करने वाला दिवाकर सिंह आदतन अन्य समाजों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अपराधी है। एफ आई आर में दर्ज बाकी 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए।
प्रेसवार्ता में सुरेंद्र सिंघ छाबड़ा, दिलेर सिंघ, दलजीत सिंघ, अवनीत सिंघ, लवली अरोरा, हरकिशन सिंघ, मोनु ढिल्लो, हरप्रीत रंधावा, इंदरजीत सिंघ, भूपेन्द्र सिंघ, नवनीत सिंघ, प्रीतपाल सिंघ, अमितोज सिंघ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *