• April 20, 2024 3:14 pm

भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हराया

28 जुलाई 2022 भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में भी हराया

भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरह से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले।

इस मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला और दोनों बार भारतीय पारी को ही बीच में रोकना पड़ा। पहली बार जब मैच रुका तो अंपयारों ने इसे 40 ओवर का कर दिया था। वहीं, दूसरी बार रुकने पर मुकाबले को 35 ओवर पर साइड कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी बार खेल रुकने तक 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे।

हालांकि, 35 ओवर का मैच होने की वजह से डीएलएस के तहत वेस्टइंडीज को 257 रन का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली। हालांकि, बारिश की वजह से पारी खत्म होने के कारण शुभमन शतक नहीं बना सके। शुभमन के अलावा धवन ने 58 रन और श्रेयस अय्यर ने 44 रन की पारी खेली।

IND vs WI Live: विंडीज के आठ विकेट गिरे

वेस्टइंडीज की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। टीम ने 123 रन पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। 23वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अकील हुसैन को धवन के हाथों कैच कराया। अकील एक रन बना सके। इसके बाद 24वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने कीमो पॉल को शार्दुल के हाथों कैच कराया। कीमो खाता भी नहीं खोल सके। 24 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 129 रन है। फिलहाल हेडन वॉल्श पांच रन और जेसन होल्डर छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज को छठा झटका

22वें ओवर में 119 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान निकोलस पूरन को धवन के हाथों कैच कराया। पूरन 32 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। 22 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर छह विकेट पर 121 रन है। विंडीज को अब 78 गेंदों में 136 रन चाहिए।

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज को पांचवां झटका

19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने पांच विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर केसी कार्टी को बोल्ड किया। कार्टी 17 गेंदों में पांच रन बना सके। फिलहाल कप्तान निकोलस पूरन 29 रन बनाकर और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं।

IND vs WI Live: विंडीज को 161 रन की जरूरत

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने चार विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। फिलहाल केसी कार्टी एक रन और कप्तान निकोलस पूरन 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विंडीज को 114 गेंदों में 161 रन की जरूरत है। भारत की ओर से सिराज ने दो, जबकि अक्षर और चहल ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज को चौथा झटका

14वें ओवर में 74 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड किया। किंग 37 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में किंग ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। फिलहाल कप्तान निकोलस पूरन और केसी कार्टी क्रीज पर हैं।

IND vs WI Live: पूरन और किंग क्रीज पर

13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने तीन विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। फिलहाल ब्रैंडन किंग 33 गेंदों में 40 रन और कप्तान निकोलस पूरन सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने शाई होप (22) को आउट किया। वहीं, सिराज ने मेयर्स और ब्रूक्स को पवेलियन भेजा।

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को तीसरा झटका

10वें ओवर में 47 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने शाई होप को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट कराया। होप 33 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। होप और ब्रैंडन किंग के बीच 47 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने अपने पहले दो विकेट शून्य पर गंवा दिए थे। सिराज ने एक ही ओवर में कायल मेयर्स और शामराह ब्रूक्स को पवेलियन भेजा था। फिलहाल कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन है।

IND vs WI Live Score: किंग और होप ने संभाली पारी

नौ ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल ब्रैंडन किंग 22 रन और शाई होप 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सिराज ने दो विकेट झटके हैं। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों विकेट झटके। कायल मेयर्स और शामराह ब्रूक्स खाता भी नहीं खोल सके।

IND vs WI Live: छह ओवर के बाद विंडीज 28/2

छह ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं। फिलहाल ब्रैंडन किंग 13 रन और शाई होप 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सिराज ने दो विकेट झटके हैं। कायल मेयर्स और शामराह ब्रूक्स खाता भी नहीं खोल सके।

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत खराब रही। दीपक हुड्डा ने पहले ओवर में गेंदबाजी की और मेडन फेंका। इसके बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने तीन गेंदों के अंदर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। सिराज ने पहले कायल मेयर्स को क्लीन बोल्ड किया। फिर शामराह ब्रूक्स को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। फिलहाल तीन ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर तीन रन बना लिए हैं। फिलहाल शाई होप एक रन और ब्रैंडन किंग दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

IND vs WI Live: बारिश की वजह से शतक नहीं बना पाए शुभमन

भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है। बारिश की वजह से दो बार खेल रुका। पहली बार जब मैच रुका था तो अंपयारों ने इसे 40 ओवर का कर दिया था। वहीं, दूसरी बार रुकने पर इसे 35 ओवर पर साइड कर दिया गया। भारत ने खेल रुकने तक 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। हालांकि, 35 ओवर का मैच करने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 257 रन का लक्ष्य मिला।

जब दूसरी बार खेल रुका तो शुभमन गिल 98 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और बारिश की वजह से शतक पूरा नहीं कर पाए। शुभमन एक बार फिर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर 98 नाबाद रन शुभमन का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्कोर है। वहीं, उनके साथ संजू सैमसन छह रन बनाकर नाबाद लौटे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। धवन ने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक लगाया। वे 74 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस 44 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श ने दो और अकील हुसैन ने एक विकेट लिया।

IND vs WI Live: बारिश की वजह से रुका मैच

बारिश ने एकबार फिर मैच में खलल डाला है। इससे पहले भी करीब एक घंटे का खेल बारिश की वजह से बर्बाद हुआ था। खेल दोबारा शुरू होने पर मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। अब फिर से इसकी वजह से मुकाबला रोकना पड़ा। पिच को कवर कर दिया गया है। बारिश की वजह से मैच रुकने तक भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 225 रन बना लिए हैं।

फिलहाल शुभमन गिल 98 रन और संजू सैमसन छह रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के बाद अगर भारत को फिर से बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तभी शुभमन शतक पूरा कर पाएंगे। हालांकि, अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बारिश की वजह से पवेलियन लौटते वक्त शुभमन नाखुश भी दिखे।

शुभमन ने अपनी पारी में अब तक सात चौके और दो छक्के लगाए हैं। वहीं, कप्तान शिखर धवन 58 रन, श्रेयस अय्यर 44 रन और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श ने दो और अकील हुसैन ने एक विकेट लिया।

अगर भारत की पारी को यहीं समाप्त घोषित किया जाता है तो वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 36 ओवर में 263 रन का लक्ष्य मिल सकता है। अभी से हर चार मिनट बारिश के बढ़ने पर एक ओवर की कटौती हो सकती है।

IND vs WI Live: भारत को तीसरा झटका

34वें ओवर में 211 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव छह गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। भारत ने दो ओवर के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन एक रन और शुभमन गिल 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं।  34 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 212 रन है। इससे पहले 33वें ओवर में श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर आउट हुए थे।

IND vs WI Live: भारत को दूसरा झटका

33वें ओवर में 199 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। श्रेयस अय्यर 34 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अकील हुसैन ने कीमो पॉल के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले श्रेयस ने शुभमन गिल के साथ 58 गेंदों में 86 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल शुभमन गिल 90 रन और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 203 रन है।

sourceअमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *