• April 23, 2024 10:59 pm

चीनी सैनिकों ने फिर की भारत में घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने खदेड़ा

ByPrompt Times

Sep 10, 2020
दुनिया की कोई ताकत भारतीय सैनिकों को गश्त लगाने से नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

चीन ने लगातार दूसरे दिन लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. 8 सितंबर को चीनी सैनिकों ने मोटरबोट्स पर सवार होकर पेंगोंग झील के पश्चिमी किनारे के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सैनिकों को देखकर वापस लौट गए. इससे एक दिन पहले चुशूल की मुखपरी पहाड़ी पर कब्जा करने के लिए चीनी सैनिक आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस खदेड़ दिया.
 
सूत्रों के मुताबिक 8 सितंबर को शाम करीब 5 बजे दो मोटरबोट्स पर चीनी सैनिकों ने फिंगर 4 से आगे बढ़ने की कोशिश की. बता दें कि फिंगर 4 पर चीनी सैनिकों ने मई से कब्जा किया हुआ है. इन बोट्स में करीब 40 चीनी सैनिक थे. फिंगर 3 पर तैनात भारतीय निगरानी चौकी ने ये हरकत देखी और भारतीय सैनिकों को अलर्ट किया. भारतीय सैनिकों को बोट निकालने की तैयारी करते देख चीनी सैनिकों ने अपनी मोटर बोट वापस लौटा ली. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैनिकों की तरफ से कोई और कार्रवाई नहीं की.

बता दें कि चीन ने पेंगोंग झील के पश्चिमी किनारे पर 4 मई को बढ़ना शुरू किया था इसके बाद भारतीय सैनिकों के साथ उनकी झड़प हो गई. इस झड़प के बाद दोनों देशों के बीच पांच दशक का सबसे गंभीर तनाव पैदा हुआ था जो चार महीने बाद अभी भी चल रहा है. चीनी सैनिक भारतीय सीमा में फिंगर 4 तक घुसे हुए हैं और भारतीय सैनिक उनके सामने तैनात हैं. 

29 अगस्त की रात भारतीय सेना ने पेंगोंग झील के पूर्वी किनारे से लेकर चुशूल तक कई महत्वपूर्ण पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया जिससे चीन बौखलाया हुआ है. अब इस इलाके में भारतीय सेना रणनैतिक रूप से बेहतर स्थिति में है.














ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *