• April 20, 2024 3:49 pm

भारत विमेंस लॉन बॉल्स टीम पहली बार फाइनल में पहुंची

1 अगस्त 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन के मुकाबले चल रहे हैं। भारत की जूडो प्लेयर सुशीला देवी फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने 48 KG वेटकैटेगरी के सेमीफाइनल में मॉरीशस की प्रिससिला मोरांड को हराया। फाइनल में उनका सामना साउथ अफ्रीका मिकेला व्हाइटबोडी से होगा।

बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने 51 KG वेटकैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वानूआतू के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं, लॉन बॉल्स में भारतीय विमेंस टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है। 1930 से कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स खेला जा रहा है, लेकिन आज तक टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया है। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

जूडो में महिलाओं में 57 किलोग्राम भारवर्ग में सुचिका तरियाल ने रेपचेज टाई जीत लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका अफ्रीका की डोना ब्रेटेनबाक को हरा दिया। अब वह कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। इसके अलावा भारत की जुडोका सुशीला लिकमाबाम 48 KG वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने मलावी की हैरियेट बोनफेस को 10-0 से हराया। वह भी पदक की दौड़ में बनी हुई हैं।भारत के एक और जुडोका विजय सिंह यादव पुरुष 60 KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने विंसले गंगाया को प्री-क्वार्टर फाइनल में हरा दिया।

वहीं, वेटलिफ्टिंग की मेंस 81KG वेट कैटेगरी में भारत के अजय सिंह मेडल जीतने से चूक गए हैं। उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर 319 KG वेट उठाया और चौथे स्थान पर रहे। इंग्लैंड के क्रिस मरे (325 KG) ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।

अजय ने स्नैच के पहले प्रयास में 138 KG, दूसरे में 140 KG और तीसरे में 143 KG का वजन उठाया। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 172 और 176 KG वेट उठाया। तीसरा प्रयास विफल रहा।

भारत मेडल टैली में छठे स्थान पर
भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 22 गोल्ड सहित 52 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है।

जूडो : सुचिका और जसलीन टॉप-8 में
जूडो के विमेन 57 KG वेट कैटेगरी में सुचिका ने जिम्बाब्वे की रीता कबिंदा को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में हराया है। साथ ही मेंस 66 KG वेट कैटेगरी में जसलीन सिंह सैनी ने मैक्सिंस कुगोला को हराते हुए टॉप-8 में जगह बनाई।

अब नजर डालते हैं मेडल टैली पर…

आज से जूडो के मुकाबले शुरू होंगे, स्विमिंग में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड दांव पर
सोमवार को गेम्स के चौथे दिन 28 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड स्विमिंग में होंगे। जिम्नास्टिक और जूडो में 5-5 गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में 3 गोल्ड के लिए मुकाबले होंगे।

इन खेलों में भारत पेश करेगा दावेदारी
दोपहर 2 बजे से वेटलिफ्टिंग, मेंस 81 Kg ऑल ग्रुप्स कैटेगरी में अजय सिंह भारत की तरफ से गोल्ड की दावेदारी करते हुए नजर आएंगे। दोपहर 2:30 बजे से जूडो मेन 66 Kg के एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 में जसलीन सिंह सैनी एक्शन में दिखेंगे। दोपहर 2:30 बजे: जूडो मेन 60 Kg के एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 में भारतीय विजय कुमार यादव उतरेंगे।

दोपहर 3:39 बजे से एक्वेटिक्स स्विमिंग एंड पैरा स्विमिंग के मेंस 100 मीटर बटरफ्लाय हीट 6 में साजन प्रकाश मोर्चा संभालेंगे। रात 11 बजे वेटलिफ्टिंग के विमेंस 71Kg ऑल ग्रुप्स में हरजिंदर कौर मोर्चा संभालेंगी। रात 1246 बजे: एक्वेटिक्स स्विमिंग एंड पैरा स्विमिंग, मेंस 50 मीटर फ्री स्टाइल S7 फाइनल में निरंजन मुकुंदन एक्शन में दिखेंगे।

source “दैनिक भास्कर ”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *