• April 24, 2024 12:10 am

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, आज करो या मरो का मुकाबला

21 जनवरी 2022 | Live Score, India vs South Africa (IND vs SA) 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। 

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले वनडे में हार के बावजूद भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, आज करो या मरो का मुकाबला

Live Score, India vs South Africa (IND vs SA) 2nd ODI: नमस्कार, अमर उजाला के लाउव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के मैदान में खेला जा रहा है। इसी मैदान में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया पलटवार के इरादे से उतरेगी। सीरीज के लिहाज से भारत के लिए यह मैच करो या मरो का है। अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो सीरीज में गंवा देगी। 

दक्षिण अफ्रीका में भारत अब तक सिर्फ एक बार वनडे सीरीज जीत पाया है। भारतीय टीम ने जब पिछली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तब विराट की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी। हालांकि इससे पहले भारत यहां कोई वनडे सीरीज नहीं जीता है। हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच और वनडे सीरीज जीतने के लिए भारत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। 

बावुमा और डुसेन से निपटना बड़ी चुनौती
सीरीज के पहले मैच में टेम्बा बावुमा और रासी वन डर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की थी और अफ्रीका का स्कोर 296 तक ले गए थे। इसी वजह से भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी भारत के सामने इन दोनों को रोकना बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में देखना होगा कि कप्तान राहुल और कोच द्रविड़ इन दोनों के खिलाफ क्या रणनीति बनाते हैं। 

मध्यक्रम और गेंदबाजी में भी सुधार की जरूरत
पिछले मैच में बड़े लक्ष्य के बावजूद भारत जीत के करीब पहुंच रहा था और कोहली-धवन की जोड़ी ने भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारत का मध्यक्रम फिर फेल रहा। ऐसे में भारत को मैच जीतना है तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अच्छा योगदान देना होगा। वहीं भारत के गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए थे। साथ ही अंत में रन रोकने में भी नाकामयाब रहे थे। दूसरे मैच में टीम इंडिया को इस कमी को भी दूर करना होगा। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *