• March 29, 2024 3:44 am

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने मनाया श्रम दिवस

ByPrompt Times

Sep 18, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने
Share More

भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ सेवा निवृत्त पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर मुख्यालय शाखा में विश्वकर्मा जयंती श्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की गई, तथा मिष्ठान वितरण किया गया। बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।पूजा उपरांत शाखा के नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शाखा अध्यक्ष श्री रौशन क्रिसमस की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम संगठन के निवर्तमान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं श्रीमती शेफाली घोष, श्रीमती कविता जी, एवं श्री अनिल श्रीवास्तव का संगठन को उनके अमूल्य योगदान के लिए अध्यक्ष श्री रौशन क्रिसमस एवं सचिव श्री संदीप बल्लाल द्वारा शाल,श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात कार्यकारिणी की बैठक में व्यापक चर्चा उपरांत तय किया गया कि संगठन विगत अनेक वर्षों से लगातार प्रथम क्रमांक के श्रम संगठन के रूप में स्थापित है और घटते श्रम शक्ति के बावजूद प्रतिवर्ष हमारी सदस्य संख्या में बढ़ोतरी हमारे संगठन और उसके कार्यकर्ताओं के सामूहिक सार्थक प्रयासों का नतीजा है और इसे आगे भी और अधिक जागरूकता के साथ कर्मचारियों के हितों और उद्योग के हित में सक्रिय भूमिका के साथ कायम रखा जाएगा।अंत में वर्तमान कोरोना संकट के समय एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर और उसके कालोनियों में कोरोना के गंभीर संक्रमण को देखते हुए एस ई सी एल प्रबंधन से मांग की गई है कि कम से कम तीन दिनों के लिए अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कार्य बंद किया जाए, और एस ई सी एल मुख्यालय एवं आवासीय कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जाए, सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का परिवार सहित कोरोना टेस्ट कराया जाए। बैठक को नवनियुक्त सचिव श्री संदीप बल्लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक सहयोग से संगठन को मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री रौशन क्रिसमस, सचिव श्री संदीप बल्लाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, श्रीमती शेफाली घोष, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री गिरिजा शंकर आचार्य, श्री अजय सिंह बनाफर,श्री अरुण सोनी,श्री चंद्रप्रकाश दूबे सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *