• April 25, 2024 8:25 pm

त्यौहारी सीजन में मध्यप्रदेश की जनता को इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, अब भोपाल से रीवा तक चलेगी एक ओर स्पेशल ट्रेन

ByPrompt Times

Oct 21, 2020
समय से किया लक्ष्य को किया पूरा-देश में पहले स्थान पर रहा North Western Railway

त्योहारों को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। दीपावली के दौरान हबीबगंज से रीवा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी। बाकी अन्य 6 ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर के बीच अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। ये ट्रेनें छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर–पुणे-गोरखपुर के बीच चलेगी।

ट्रेन नंबर 05101 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रति मंगलवार को छपरा स्टेशन से रात 9.15 बजे चलकर तीसरे दिन गुरुवार सुबह 06.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05102 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा (साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर तीसरे दिन रविवार को सुबह 4.40 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। .

ट्रेन नंबर 04183 झांसी-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति बुधवार को झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04184 पुणे-झांसी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और सुबह 9.35 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी। .

ट्रेन नंबर 05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार को गोरखपुर से शाम 5.25 बजे चलकर तीसरे दिन तडके 03.30 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार को पुणे से सुबह 11.15 बजे चलकर रात आठ बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। .

ये सभी ट्रेनें भोपाल होकर गुजरेंगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 02173 हबीबीगंज-रीवा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 व 15 नवंबर को बुधवार व रविवार को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 8.35 बजे चलकर शाम 6.5 बजे रीवा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02174 रीवा-हबीबीगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 15 नवंबर तक बुधवार एवं रविवार को रीवा स्टेशन से सुबह 10.25 बजे चलकर उसी दिन शाम 7.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *