• March 29, 2024 2:37 pm

Indian Railways- यात्रियों के लिए खुशखबरी- फेस्टिव सीजन में रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, जानिए किसे होगा फायदा

Share More

30  अक्टूबर 2021 |  त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीवाली और छठ पूजा-2021 में होने वाली भीड़ को देखते हुए कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पहले भी कई रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. अब इसी क्रम में मध्य रेलवे (Central Railway) ने भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी और पुणे-पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

कौन कर सकेगा सफर?

आपको बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग यात्रा कर सकेंगे जिनकी कन्फर्म टिकट होगी. मध्य रेल मुंबई ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है. दी गई जानकारी के अनुसार, 05298 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर, 2021 (सोमवार) को दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजे बरौनी पहुंचेगी.

बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

05297 स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर, 2021 (शनिवार) को बरौनी से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. इन ट्रेनों में 2, एसी-2 टियर, 10, एसी-3 टियर और 9 सेकेंड सीटिंग के बोगी रहेंगी.

पुणे से पटना तक चलेगी ये ट्रेन 

03382 स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर, 2021 को पुणे से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगी.
03381 स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, नवंबर 2021 (शुक्रवार) को पटना से सुबह 10.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी. ये ट्रेनें दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी. इन ट्रेनों में 6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 9 सेकेंड सीटिंग के कोच रहेंगे.

जानिए कैसे करें बुकिंग?

05298 और 03382 स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग आज यानी शनिवार (30 अक्टूबर, 2021) से शुरु हो रही है.
इसके लिए स्पेशल फीस पर सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर्स और वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुक कर सकते हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट और समय की डीटेल्स www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएंगी.

Source :-“ज़ी न्यूज़ हिंदी”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *