• April 20, 2024 1:17 pm

अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले से प्रो हॉकी लीग की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

ByPrompt Times

Jul 10, 2020
अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले से प्रो हॉकी लीग की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल 10 और 11 अप्रैल को अर्जेटीना के खिलाफ घर से बाहर होने वाले मुकाबले से एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरुवार को पुरुष और महिला प्रो लीग के नए कार्यक्रम की घोषणा की।

अर्जेटीना से खेलने के बाद भारतीय टीम आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन से और 12 तथा 13 मई को स्पेन से भिड़ेगी। भारतीय टीम दोनों मुकाबले घर से बाहर खेलेगी। इसके बाद वह 18 और 19 मई को जर्मनी का दौरा करेगी और फिर स्वदेश लौट आएगी, जहां वह 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी।

पुराने कार्यक्रम के मुताबिक, भारत 14 जून को स्पेन में अपने अभियान का समापन करती। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण एफआईएच प्रो लीग को 19 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।

भारत को 25 और 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से भिड़ना था और फिर इसके बाद उसे दो और तीन मई को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेलना था।

भारतीय टीम इसके बाद 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करती और फिर पांच और छह जून को अर्जेटीना से उसी के घर में भिड़ती।

नए कार्यक्रम के अनुसार, प्रो लीग के पहले मैच में 22 और 23 सितंबर को जर्मनी की टीम बेल्जियम की मेजबानी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *