• April 20, 2024 1:18 am

भारत के 9 खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर, 5 नेट गेंदबाजों को टीम में जगह-रिपोर्ट

ByPrompt Times

Jul 28, 2021

28-जुलाई-2021 | भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) से खतरे के बादल छंट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरा टी20 मैच बुधवार रात 8 बजे ही शुरू होगा. बता दें दूसरा टी20 मंगलवार को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वैसे दूसरे टी20 से पहले बड़ी खबर ये है कि क्रुणाल पंड्या समेत कुल 9 खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं 5 नेट गेंदबाजों को भारतीय टीम में मौका मिला है. इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, साईं किशोर, अर्शदीप सिंह और सिमरजीत सिंह को बतौर नेट गेंदबाज श्रीलंका ले जाया गया था लेकिन अब इन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टी20 मैच में शिखर धवन ही टीम की कमान संभालेंगे लेकिन टीम से कुल 9 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इन 9 खिलाड़ियों में किसका नाम शामिल है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वैसे एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे, इशान किशन और कृष्णप्पा गौतम अब टी20 सीरीज में खेलते नहीं दिखाई देंगे. खबरें थी कि शिखर धवन भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभालेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं है. शिखर धवन बुधवार और गुरुवार को होने वाले टी20 मैचों में खेलते दिखाई देंगे.

Source;-“News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *