• March 29, 2024 1:14 pm

हिमाचल में लाखों किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की किस्त जारी

ByPrompt Times

May 15, 2021
Share More

हिमाचल प्रदेश l 15-मई-2021 l हिमाचल प्रदेश में लाखों किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद जारी की गई है। प्रदेश में किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये आ गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में इस योजना के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई थी, जिसके तहत आए सहयोग के तौर पर छोटे तथा सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जा रही है। कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र, कुल राज्य सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 13.62 प्रतिशत का योगदान देता है। राज्य में लगभग 9.97 लाख कृषक परिवार हैं, जिनमें लगभग 89 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत न्यूनतम आर्थिक लाभ की आठवीं किश्त जारी की।

कृषि क्षेत्र के लिए 642.47 करोड़ का बजट का प्रावधान किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 642.47 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान समुदाय को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस परियोजना, कृषि से संपन्नता योजना, कृषि कोष, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, जायका चरण-2, जल से कृषि को बल योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं। मोदी सरकार सदा से किसान हितैषी रही : अनुराग केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त के तहत 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19000 करोड़ से अधिक की राशि जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। कहा कि अन्नदाता के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई यह बेहतरीन योजना है।

अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार सदा से किसान हितैषी रही है। प्रधानमंत्री ने किसानों के हितों में जितने कदम उठाए हैं, उतना पिछले 70 सालों में कोई सरकार नहीं कर पाई। बिना किसी भेदभाव पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19000 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *