• December 13, 2024 6:31 am

24,25 जनवरी 2025 को होगा प्रयागराज महाकुम्भ में अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश से होंगे 2हजार कार्यकर्ता शामिल।

ByPrompt Times

Nov 16, 2024
Share More

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग संगठन प्रमुख डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जिला रायपुर की बैठक आयोजित की गई जिसमें 12 वर्षों के बाद लगने वाला प्रारगराज महाकुंभ में टीम तोगड़िया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल, 1 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन, 1 लाख से अधिक कंबल बैंक, दिन रात चाय,15 स्टॉल लगाकर निशुल्क चिकित्सा सेवा, हिंदू हेल्प लाइन से सेवा, सुरक्षा करने का संकल्प लिया है।

साथ ही 24,25 जनवरी 2025 को होगा प्रयागराज महाकुम्भ में अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुम्भ में सेवा देने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तय किए गए। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी पदाधिकारी धन संग्रह, अन्न संग्रह के लिए जुटेंगे।बैठक में प्रांत संगठन मंत्री राहुल वाडिवा,प्रांत महामंत्री श्रीमान विक्रांत शर्मा, प्रांत मंत्री श्रीमान मुकेश चक्रधारी, प्रांत महामंत्री HHL श्रीमान हेमंत साहु, जिला अध्यक्ष गोपाल भीसे , ग्रामीण अध्यक्ष मोहन चक्रधारी मंत्री दीपक पटेल, उपाध्यक्ष कैलाश कुमाबत जी सहित जिला एवं विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद मे संगीत गुप्ता को रायपुर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया। और सभी पदाधिकारी द्वारा संगीत गुप्ता जी को एक हिन्दू बहन की रक्षा करने के लिए सम्मान दिया गया।

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *