• April 25, 2024 2:18 pm

Apple का जलवा, Xiaomi के 9 फोन से ज्यादा अकेला बिक गया iPhone 13

3 जुलाई 2022 एप्पल का आईफोन 13 स्मार्टफोन बिक्री के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते दिनों सामने आया था कि आईफोन 13 अप्रैल में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस रहा। अब एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 13 ने चीन में भी अपना जलवा दिखाते हुए, बाकी सारे फोन्स को पीछे छोड़ दिया। 

दरअसल, जिस तरह यूएस में ब्लैक फ्राइडे सेल होती है उसी तरह चीन में 6.18 सेल होती है। सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन समेत बाकी प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। चीन की यह सेल 18 दिन तक चलती है। रिपोर्ट की मानें तो चीन में इस दौरान सबसे ज्यादा आईफोन 13 खरीदा गया है। 

NoteBookCheck की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 स्मार्टफोन ने 2.82 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ फिर से अपनी लोकप्रियता दिखाई। iPhone 13 के बाद, चीन की स्थानीय कंपनी शाओमी रही, जिसने लिस्ट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Redmi K50 रहा है, जिसकी 341,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप 10 लिस्ट में Xiaomi ने बाकी सभी नौ पायदानों पर कब्जा किया है। Xiaomi 12X तीसरे स्थान पर आया, जबकि Redmi K50 Pro और Redmi 10A ने सूची में क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान पाया है। हालांकि, Xiaomi की कुल बिक्री 1.92 मिलियन यूनिट रही, जो iPhone 13 की 2.82 मिलियन इकाइयों की बिक्री से बहुत दूर है। 

source “हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *