• December 13, 2024 4:11 am

ईरानी ट्रॉफी: सरफराज खान ने जड़ दिया विस्फोटक शतक, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच में टीम इंडिया से हुई थी ‘छुट्टी’

ByPrompt Times

Oct 2, 2024
Share More

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया से रिलीज होने वाले सरफराज खान ने लखनऊ में विध्वंसक बैटिंग करते हुए शानदार शतक ठोका है। उन्होंने शतकीय पारी के दौरान 14 चौके उड़ाए, जबकि इसके कुछ ही दिन पहले उनके भाई मुशीर एक एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे।

 

  • सरफराज खान ने ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जड़ा धांसू शतक
  • सरफराज खान को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच टीम से किया गया था रिलीज
  • अब डोमेस्टिक क्रिकेट के सर डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले खान ने की रनों की बारिश

 

 भारतीय टीम के स्टार टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट के सर डॉन ब्रैडमैन कहे जाते हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। पहले मैच में वह टीम का हिस्सा थे, लेकिन अगले मैच यानी कानपुर टेस्ट से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें ईरानी ट्रॉफी खेलने के लिए छुट्टी दे दी। वह कानपुर से लखनऊ पहुंचे तो उनके लिए एक बुरी खबर मिली। उनके भाई और क्रिकेटर मुशीर खान का पिता नौशाद के साथ एक्सीडेंट हो गया।

 

ईरानी ट्रॉफी में सरफराज खान के बल्ले से बरसे रन
अब उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार शतक ठोक दिया है। उन्होंने मुंबई के लिए जोरदार बैटिंग करते हुए ईरानी ट्रॉफी के दूसरे दिन लंच से ठीक पहले शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके ठोके, जबकि उनके सीनियर साथी और कप्तान अजिंक्य रहाणे हालांकि 97 रन बनाकर आउट हो गए। वह 3 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके।

 

मुंबई टीम कर रही थी संघर्ष
रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर पृथ्वी शॉ 4 और आयुश म्हात्रे सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक तमोरे का बल्ला भी धोखा दे गया। वह खाता नहीं खोल सके। ये तीनों ही विकेट मुकेश कुमार के खाते में गया तो कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला।

 

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने संभाला मोर्चा
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम को 3 विकेट पर 37 रन से आगे बढ़ाते हुए 139 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। यहां श्रेयस अय्यर हालांकि 57 रनों के स्कोर पर यश दयाल की गेंद पर चलते बने। इसके बाद सरफराज खान और रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया।

 

रहाणे शतक चूके, सरफराज ने कर दी कसर पूरी
ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे अजिंक्य रहाणे शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वह 97 रनों के स्कोर पर यशद दयाल की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 234 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद सरफराज खान ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया और अपना एक और शतक पूरा किया।

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *