• April 25, 2024 5:16 pm

IRCTC ने आपका डेटा बेचकर पैसे कमाने का प्लान किया कैंसिल, जानिए क्यों लिया ये फैसला

ByADMIN

Aug 27, 2022 ##data, ##IRCTC, ##selling

27 अगस्त 2022 | IRCTC ने ग्राहकों के डेटा से कमाई करने की अपने प्लान को कैंसिल कर दिया है। अपने ग्राहकों की गोपनीयता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। IRCTC ने अपने यात्री और माल ढुलाई ग्राहकों के डेटा को बेचने की योजना पर रोक लगा दी है। यह अपडेट आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाले संसदीय पैनल को प्रदान किया। रेलवे कंपनी ने इस महीने की दूसरी छमाही में टेंडर की घोषणा की थी। आईआरसीटीसी ने अब घोषणा की है कि वह यूजर्स के डेटा को मोनीटाइज नहीं करेगा।

आईआरसीटीसी ने दावा किया कि उन्होंने भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2018 को वापस लेने के कारण यूजर डेटा का मोनेटाइजेशन नहीं करने का फैसला किया। आईआरसीटीसी की प्लानिंग 10 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा का उपयोग करने की थी।

आईआरसीटीसी की वार्षिक आम बैठक में टेंडर वापस लेने के बारे में फैसला किया गया था। आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, जिसमें से 7.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। आईआरसीटीसी ने यात्रियों एवं माल उपभोक्ता आंकड़ों के मौद्रिकरण के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने को लेकर टेंडर जारी किया था। जिससे 1,000 करोड़ रुपये तक राजस्व जुटाया जा सके।

यूजर्स की इन जानकारियों को बेचा जा रहा था 
आईआरसीटीसी के टेंडर दस्तावेज के अनुसार, जिन आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा, उनमें विभिन्न सार्वजनिक एप्लीकेशन द्वारा दर्ज सूचनाएं शामिल हैं। इन जानकारी में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी, यात्रा की श्रेणी, पेमेंट मोड, लॉगइन, पासवर्ड आदि का ब्योरा शामिल था।

सोर्स:–” हिंदुस्तान” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *