• April 20, 2024 7:39 pm

तीन बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है आयरलैंड

ByADMIN

Nov 29, 2022 ##Ireland, ##spoil, ##Teams

29 नवंबर 2022 |  अगले साल होने वाले वन डे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों के खेलने पर अभी संशय है। 2023 में भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। 7 क्वालीफाई कर चुकी हैं और 3 जगहें बाकी हैं।

एक टीम डायरेक्ट क्वालीफाई होगी यानी सुपर लीग्स पॉइंट्स के आधार पर सीधे। 2 टीमें क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए एंटर होंगी। रेस में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड हैं यानी 6 टीमें। इसमें भी आयरलैंड ऐसी है, जो डायरेक्ट क्वालीफाई का गणित बिगाड़ सकती है।

सबसे पहले जानिए सुपर लीग्स पॉइंट के आधार एंट्री कैसे

  • मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। बाकी टीमों की किस्मत का फैसला ICC सुपर लीग और वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए होना है।
  • ICC ने 30 जुलाई 2020 से 31 मई 2022 तक टॉप 13 टीमों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वनडे सीरीज को सुपर लीग का हिस्सा बना दिया।
  • मैच जीतने वाली टीम को 10 पॉइंट्स दिए जाते हैं। हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता है। मैच रद्द होने या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाते हैं।
  • सुपर लीग का टाइम पीरियड समाप्त होने पर जो टीमें टॉप-8 में रहेंगी उनको सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिल जाएगी।

कौन-कौन सी टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी

इंडिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पॉइंट्स के आधार पर क्वालीफाई हो चुके हैं। मैचों के आधार पर इनका टॉप 7 में रहना तय।

1. वेस्टइंडीज: पोजिशन अभी 8 पर, लेकिन दूसरों की हार पर निर्भर

  • मई तक होने वाले द्विपक्षीय वनडे मैचों के आधार पर 1 टीम और सीधे क्वालीफाई करेगी। बाकी टीमों को क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा, जिनमें से 2 टीमें वर्ल्ड कप में पहुंचेंगी। वेस्टइंडीज सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 88 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर है। उनके सुपरलीग के सारे मैच पूरे हो गए हैं। लीग की समाप्ति तक वेस्टइंडीज अगर आठवां स्थान कायम रखता है तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
  • इसके लिए उसे दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने बाकी बचे मैचों में कम से कम तीन में हारे। वहीं, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें भी 2-2 मैच हारें। ऐसा नहीं हुआ तो वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री नहीं मिलेगी और उसे क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।

2. श्रीलंका: बचे 4 मैच जीतने होंगे, उसके बाद अफ्रीका और आयरलैंड हारें भी

  • श्रीलंका केअभी 67 पॉइंट्स हैं और वह सुपर लीग में 10वें नंबर पर है। श्रीलंका को अभी अफगानिस्तान से 1 और न्यूजीलैंड से 3 मैच खेलने हैं। चारों मैच जीतने पर उनके 107 पॉइंट्स होंगे। श्रीलंका तभी क्वालीफाई कर पाएगी, जब साउथ अफ्रीका कम से कम एक मैच जरूर हारे।
  • 3 मैच जीतने पर श्रीलंका के 97 पॉइंट्स होंगे। इस स्थिति में उसे साउथ अफ्रीका की 2 और आयरलैंड की एक हार की दुआ करनी होगी। 2 मैच जीतने पर उनके 87 और एक मैच जीतने पर 77 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में उनके पॉइंट्स वेस्टइंडीज से कम रहेंगे और टीम डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।

3. साउथ अफ्रीका: जीतने होंगे सभी 5 मैच, दूसरी टीमें हारें भी

  • साउथ अफ्रीका 59 पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर है। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 और नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैच खेलने हैं। अगर साउथ अफ्रीका सभी 5 मैच जीत लेता है तो उसके 109 पॉइंट्स होंगे और टीम डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी।
  • 4 मैच जीतने पर उसके 99 पॉइंट्स होंगे। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका को श्रीलंका की कम से कम एक हार की दुआ करनी होगी।
  • 3 मैच जीतने पर उसके 89 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में उन्हें श्रीलंका की 2 और आयरलैंड की एक हार का इंतजार होगा।
  • दो मैच जीतने पर टीम के 79 और एक मैच जीतने पर 69 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में वह डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगी और उसे क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलना होगा।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *