• June 18, 2025 11:08 am

इजरायल की सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास का प्रमुख लीडर रावी मुश्ताहा

ByPrompt Times

Oct 3, 2024
Share More

इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया है।

 

 इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि उसने तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया है। इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उत्तरी गाजा स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया, जिसमें मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह की मौत हो गई।

 

गाजा पर जारी हैं हमले

हाल ही में दक्षिणी गाजा में इजरायल ने भीषण हमला किया था। इजरायली सेना ने यह हमला ईरान की तरफ से मिलाइलें दागने के बाद किया था। इजरायली सेना की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 51 लोग मारे गए थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास द्वारा बीते साल सात अक्टूबर को किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने गाजा में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं।

लेबनान में जारी है इजरायल की बमबारी

यहां यह भी बता दें कि, लेबनान पर इजरायल की तरफ से लगातार बमबारी की जा रही है। इजरायल की ओर से ताजा किए गए हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में सात लोग घायल भी हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बेरूत के बाचौरा इलाके में गुरुवार सुबह संसद के पास एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया। यह लेबनान की सरकार के मुख्यालय पर सबसे करीबी इजरायली हमला है।

 

SOURCE –  PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *