• March 28, 2024 8:41 pm

मोदी से मिले जयराम ठाकुर, हिमाचल के स्वर्ण जयंती समरोह के लिए किया आमंत्रित

By

Dec 19, 2020
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा
Share More

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी, 2021 को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर डिजिटल माध्यम से स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा और इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की जनता को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने ठाकुर को मुख्यमंत्री के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए बधाई दी और साथ ही राज्य के स्वर्ण जयंती समारोहों के लिए भी शुभकामनाएं दी।

  • राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के प्रभाव का किया जिक्र, बोले- मिसाइलों से ज्यादा हो गई है मोबाइल फोन की मारक क्षमता

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह स्वर्ण जयंती समारोहों से संबंधित किसी कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लेंगे। उन्होंने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। ठाकुर ने मुलाकात के दौरान पिछले तीन सालों में राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं खासकर अटल सुरंग के लिए केंद्र सरकार की सहायता के लिए मोदी का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने मोदी को 111 मेगावाट क्षमता वाली सावड़ा कुड्डू ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण करने का भी अनुरोध किया। शिमला जिले की इस परियोजना को 1796 करोड़ रुपये में पुरा किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश के साथ 210 मेगावाट की लूहरी स्टेज-1 और 66 मेगावाट की धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है। उन्होंने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित 23.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया।

  • PM मोदी ने फिर किया ‘असत्याग्रह’, किसानों से माफी मांगकर कृषि कानून लें वापस: सुरजेवाला

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और विभिन्न मंजूरी शीघ्र प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने राज्य में ‘बल्क ड्रग फार्मा पार्क’ की स्थापना के संबंध में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया और बताया कि राज्य ने देश में स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण के लिए ‘इलेक्ट्रिक डिवाइस मैनुफेक्चरिंग हब’ स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रदेश की प्रगति के बारे में जानकारी दी और राज्य में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि मौजूदा राज्य सरकार 27 दिसम्बर, 2020 को अपने तीन वर्ष पूरे कर रही है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *