• April 19, 2024 11:53 am

जम्मू-कश्मीर: प्रदेश में 102 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत,दो जिलों में सौ फीसदी टीकाकरण

ByPrompt Times

Jul 27, 2021
  • अब तक सिटीजन (18 से अधिक आयु) वर्ग में 5220212 लोगों को टीकाकरण हो चुका है। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और नागरिक वर्ग में कुल 5906318 लोगों को टीकाकरण हो चुका है।

27-जुलाई-2021 | जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमित मामलों में गिरावट जारी है। प्रदेश में सोमवार को चार जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला, जबकि 14 अन्य जिले में दस से कम संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 102 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जीएमसी जम्मू में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई है। 

जिला रामबन, रियासी, सांबा और कठुआ में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। कठुआ में प्रदेश में सबसे कम चार सक्रिय मामले बचे हैं और जल्द यह जिला कोविड मुक्त हो सकता है। इसी तरह पुंछ में एक, किश्तवाड़ में दो, डोडा में तीन, राजोरी में सात, उधमपुर में तीन, जम्मू में चार, शोपियां में एक, कुलगाम में तीन, गांदरबल में तीन, बांदीपोरा में एक, अनंतनाग में एक, कुपवाड़ा में चार, पुलवामा में छह, बड़गाम में तीन और श्रीनगर में सर्वाधिक 47 नए कोविड संक्रमित मामले मिले हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1200 सक्रिय मामले

हैं। 

 जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में 45 से अधिक आयु वर्ग में लोगों को कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें जिला सांबा, पुंछ, राजोरी, जम्मू, गांदरबल, बांदीपोरा, बारामुला, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग में सौ फीसदी टीकाकरण हुआ है। जिला कुपवाड़ा 78.56 फीसदी टीकाकरण के साथ सबसे पीछे चल रहा है।

Source;-“अमर उजाला “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *