• April 25, 2024 2:08 pm

बिजली के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर बनेगा समृद्ध- बारामुला में 17 परियोजनाओं का उप-राज्यपाल ने किया उद्घाटन

By

Apr 5, 2021
बिजली के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर बनेगा समृद्ध- बारामुला में 17 परियोजनाओं का उप-राज्यपाल ने किया उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर को बिजली क्षेत्र में समृद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को डेलिना इलाके में 118.91 करोड़ रुपये के 17 विद्युत परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से बिजली का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।

उप-राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में बिजली सेक्टर को पुनर्जीवित करने में जुटी सरकार आने वाले दो वर्षों में 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिए अल्पावधि, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक उपाय कर रही है। इसके अलावा अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं। बिजली परियोजनाओं के समय पर पूरा करने के लिए विशेषज्ञों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उनसे कहा गया है कि वह विभिन्न बिजली परियोजनाओं की समयबद्धता और पुनर्स्थापना कार्यों को समय से पूरा करने में आ रही अड़चनों को दूर करें।

बजट में पावर सेक्टर को 120 करोड़ अतिरिक्त मिले
उप-राज्यपाल ने कहा कि पावर सेक्टर को 120 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ बजट मिला है, यह कुल बजट 2728 करोड़ रुपये है। हालांकि, आगामी तीन से चार वर्षों में 3500 मेगावॉट उत्पन्न करने के लिए 54,000 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजनाएं अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *