• April 25, 2024 10:13 am

अफसर बन कर लौटी ‘जहानाबाद की बिटिया’-लोगों ने किया गाने-बजाने के साथ स्वागत

ByPrompt Times

Jun 14, 2021
  • एग्जाम में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत टेहटा ओपी क्षेत्र के सुगांव निवासी कमलनयन प्रसाद की बेटी सुप्रिया भी पास हो गई है. 

14-जून-2021 | जहानाबाद | हाल में ही BPSC एग्जाम के रिजल्ट घोषित किया गया है. इस एग्जाम में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत टेहटा ओपी क्षेत्र के सुगांव निवासी कमलनयन प्रसाद की बेटी सुप्रिया भी पास हो गई है. इस बात की खबर जैसे ही उनके गांव सुगांव पहुंची तो परिवार एवं शुभचिंतकों की खुशी सातवें आसमान पर है. 

सुप्रिया फिलहाल गया शहर में अपने परिवार के साथ रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई कर रही है. सुप्रिया ने बताया की उसकी प्राथमिक शिक्षा झारखंड से हुई है. उनके पिता झारखंड में सीसीएल में अभियंता के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई डीएवी स्कूल हजारीबाग से की थी। उसके बाद की पढ़ाई उनकी रांची विश्वविद्यालय से पूरी हुई है. 

सुप्रिया अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है. सुप्रिया के पिता कमल नयन प्रसाद ने बताया कि शुरू से ही सुप्रिया की पढ़ाई लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी थी। उनके पिताजी स्वर्गीय रामचंद्र पहलवान की इच्छा थी कि उनकी घर की बिटिया अफसर की कुर्सी पर विराजमान हो. दादा के सपने को साकार करते हुए सुप्रिया ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर कल्याण पदाधिकारी बनी है.

उसकी सफलता से परिवार एवं गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. सुप्रिया ने कहा कि इसके बाद यूपीएससी एग्जाम को पास करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है. इसके लिए अपने माता पिता, गुरुजनों, परिवार के लोगों एवं अपने शुभचिंतकों का आभार जताया.उन्होंने अपनी मां सुमन देवी को खास तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मां गृहिणी होने बावजूद उनकी पढ़ाई लिखाई में विशेष ध्यान देती रही है. समय-समय पर हमें मोटिवेट करती थी, जिससे हमारा आत्मविश्वास लगातार बढ़ता रहता था. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा को अपने जीवन में प्रथम स्थान दें, क्योंकि शिक्षा से ही देश बदलेगा. उन्होंने कहा कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी.

Source : “Zee News”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *