• April 17, 2024 2:35 am

Joe Biden ने कोरोना वायरस पर पेश की नई रणनीति यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी

By

Jan 22, 2021
बाइडन से चीन के मीडिया की अपील कुछ हासिल करना है तो तनाव कम कीजिए

अमेरिका कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के सबसे कठिन और घातक दौर में प्रवेश कर सकता है. ऐसे में राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने टीकाकरण और जांच, स्कूलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने तथा यात्रा के दौरान मास्क पहनने की जरूरत सहित इसका उपयोग बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति पेश की है. बाइडन महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हुए अल्पसंख्यक समुदायों (Minority Communities) में असमता भी दूर करेंगे क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दूसरे दिन गुरुवार को महामारी से जुड़े 10 शासनादेशों पर हस्ताक्षर किए. व्हाइट हाउस (White House) के अधिकारी जेफ जेइंट्स ने कहा कि हमें लगभग सभी अमेरिकियों से अपना योगदान देने के लिए कहने की जरूरत है. वायरस को शिकस्त देने के लिए एकजुट होकर राष्ट्रव्यापी कोशिश की जरूरत होगी.

कोविड-19 अभियान की अरजेंसी को स्वीकारा

बाइडन के अधिकारियों ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा सत्ता हस्तांतरण में सहयोग के अभाव के चलते ये कोशिशों प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि टीके के वितरण पर अपने पूर्वाधिकारियों के कार्यों को पूरी तरह से नहीं पाए हैं. वे आर्थिक राहत एवं कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए 1.9 खरब डॉलर पाने के लिए अमेरिकी संसद पर निर्भर हैं. बाइडन ने महामारी के खिलाफ अभियान की अरजेंसी को स्वीकार करते हुए कहा कि हम ऐसे समय में प्रवेश कर रहे हैं जो वायरस का सबसे कठिन और सर्वाधिक घातक अवधि हो सकती है. उन्होंने अमेरिका के लोगों से देश में महामारी से मरने वाले 4 लाख से अधिक लोगों की याद में कुछ पल के लिए मौन रखने की अपील करने से पहले यह कहा.

कोरोना टीकाकरण से संबंधित नया आदेश

वहीं, कोविड-19 पर बाइडन के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि राष्ट्रपति पूरे विश्व में कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने, जांच और इलाज के संबंध में गुरुवार को एक आदेश जारी करेंगे. फाउची ने यह भी कहा कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में अमेरिकी कर्मचारियों की कटौती की प्रक्रिया को रोकेगा और संगठन के प्रति अपनी वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करेगा.

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना हुआ लागू

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन से WHO को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. फाउची ने कहा कि राष्ट्रपति गुरुवार को एक आदेश जारी करेंगे, जिसमें दुनियाभर के गरीब अथवा अमीर देशों में जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 टीके उलब्ध कराने की ‘कोवैक्स’ परियोजना में शामिल होने की अमेरिका की मंशा को दर्शाया जाएगा. यात्रा के लिए मास्क पहनने के दिशानिर्देश को बाइडन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है. यह हवाईअड्डों, विमानों, जहाजों, इंटरसिटी बसों, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन में लागू होगा. ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अवश्य ही कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और पहुंचने पर कुछ दिन क्वारंटीन रखा जाएगा. बाइडन ने संघीय कार्यालयों में मास्क पहनने के आदेश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन के दौरान मास्क पहनने को वैकल्पिक रखा गया था.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *