• April 25, 2024 3:30 am

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ फेडरेशन में शामिल होकर अपनी वेतन विसंगति सहित , महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि , सातवे वेतन मान के अरियस की मांग

ByPrompt Times

Dec 19, 2020
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ फेडरेशन में शामिल होकर अपनी वेतन विसंगति सहित , महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि , सातवे वेतन मान के अरियस की मांग

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ फेडरेशन में शामिल होकर अपनी वेतन विसंगति सहित , महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि , सातवे वेतन मान के अरियस की मांग को लेकर अपने हजारों कर्मचारियों के साथ शामिल हुआ। संघ के प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता, और प्रदेश सचिव प्रवीण डिड वंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विगत आठ माह से बिना अवकाश के काम कर रहे है , सैकड़ों कर्मचारी संक्रमित भी हुए है और अनेक कर्मचारी की जान भी गई है ऐसे में स्वास्थ्य संयोजकों की अनदेखी से कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ में मीडिया प्रभारी हरीश सन्नात और उपप्रंताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोण भत्ता की घोषणा और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन वृद्धि करने की घोषणा के बाद भी अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही सरकार , जिसके कारण कर्मचारियों मै आक्रोश है और यह आक्रोश आने वाले समय में स्वास्थ्य संयोजकों को आंदोलन के लिए विवश कर रही है। संघ के  के रिजवी महिला प्रकोष्ठ रामशिला साहू और सेवती साहू ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी प्रसव, टीकाकरण का कार्य करते है अगर सरकार का यही उपेक्षा पूर्ण रवैया रहा तो कोविद् टीकाकरण के समय प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, फेडरेशन के आंदोलन में आर के शर्मा, चन्द्र शेखर चंद्राकर, संत लाल साहू, दिलीप sahu, ललित साहू, बंजारे जी सहित हजारों कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *