• April 20, 2024 5:44 pm

जेपी नड्डा ने मंच पर लगाए नारे- स्वागत है जी स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है

05 अक्टूबर 2022 |जेपी नड्डा ने अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता को हटने को कहा

पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर आने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद माइक की ओर बढ़े। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता को हटने को कहा और खुद नारे लगाए। स्वागत है जी स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है। नड्डा ने कहा कि कुछ ही देर में पीएम मोदी हमारे बीच होंगे और हम उनकी बातों को सुनेंगे।

मोदी जी को जय श्री राम के नारों से गूंजा लुहणू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर लुहणू मैदान में लैंड हो गया है। ढोल नगाड़ों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। मोदी जी को जय श्री राम के नारों से लुहणू मैदान गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुहणू मैदान में जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे।

पीएम मोदी ने डायग्नॉस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने सी ब्लॉक में डायग्नॉस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। एम्स से लुहणू के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर रवाना हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी पांच मिनट में सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

पीएम मोदी ने नक्शे पर ली हर ब्लॉक की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ले रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स के नक्शे पर हर ब्लॉक की जानकारी ली। एम्स के अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को सभी तरह की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।

रणधीर शर्मा बोले- रिकॉर्ड समय में एम्स बनकर तैयार हुआ

भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को एम्स दे रहे हैं। पहले एम्स सिर्फ दिल्ली में था लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि हर प्रदेश में एम्स होना चाहिए। शुरू के 11 प्रदेशों में हिमाचल को शामिल किया गया। जेपी नड्डा अनुराग की अगुवाई में एम्स बनने का रास्ता साफ हुआ। बिलासपुर के श्री नयना देवी जी विस क्षेत्र में एम्स का बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पांच साल 2 दिन बाद आज पीएम मोदी एम्स का उद्घाटन कर रहे हैं। 3 अक्तूबर 2017 को पीएम मोदी ने ही एम्स का शिलान्यास किया था। दो साल कोरोना में गए फिर भी रिकॉर्ड समय में एम्स बनकर तैयार हुआ। एम्स के लिए 64 करोड़ की पेयजल स्कीम धरातल पर उतारी गई। रणधीर शर्मा ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *