• March 28, 2024 3:47 pm

भारत के निहाल और प्रग्गानंधा जूलियस बेर शतरंज टूर मे शामिल

By

Apr 8, 2021
भारत के निहाल और प्रग्गानंधा जूलियस बेर शतरंज टूर मे शामिल
Share More

मेगनस कार्लसन टूर और मेल्टवाटर शतरंज टूर नें वैसे तो दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को एक साथ लाकर इस कोविड काल में शतरंज को खूब आगे बढ़ाया है और दुनिया के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है, दुनिया के बेहतरीन 20 युवा खिलाड़ी दो पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादीमीर क्रामनिक और इतिहास की महानतम महिला खिलाड़ी जूडिथ पोलगर की टीम से खेलते नजर आएंगे साथ ही दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों को कोच के तौर पर इसमें शामिल किया गया है । टीम पोलगर और टीम क्रामनिक की यह टीम सबसे पहले 8 से 11 अप्रैल के बीच 19 राउंड रॉबिन मुक़ाबले के रैपिड टूर्नामेंट से टूर की शुरुआत करेगी। सबसे ज्यादा चार भारतीय खिलाड़ी इस टूर मे नजर आने जा रहे है ।

जूडिथ पोलगर की टीम मे यूएस के लियांग आवोण्डर ,रूस की पोलिना शुवालोवा और मुरजिन वोलोदर ,जर्मनी के विन्सेंट केमर ,भारत के डी गुकेश और निहाल सरीन ,कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,ईरान की सारा खादेम ,चीन की हु जिनर और अजरबैजान की गुनय मम्मादजादा शामिल है.

जबकि ब्लादिमीर क्रामनिक की टीम मे उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव , भारत के आर प्रग्गानंधा और लियॉन मेन्दोंसा ,चीन की ली टिंगजे ,बेलारूस की ओलगा बड़ेलका ,कजाखिस्तान की दिनारा सदुकास्सुवा ,बुल्गारिया की नुर्गयुल सलिमोवा ,यूएस की यीप करीस्सा और यो क्रिस्टोफर ,डेन्मार्क के जोनस बजेरे शामिल है ।

टूर के चार टूर्नामेंट को जूडिथ पोलगर ,बोरिस गेलफंड ,हाऊ ईफ़ान और क्रामनिक के नाम पर रखा गया है जो अप्रैल, जून ,जुलाई और अगस्त मे आयोजित होगा जबकि फाइनल होगा उसके आने वाले माह मे,बड़ी बात यह की हर बार के विजेता खिलाड़ी को सीधे मेल्टवाटर टूर मे खेलने का मौका मिलेगा.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *