• April 20, 2024 9:34 pm

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बांटे लाभान्वित परिवारों को पट्टे, मुन्नालाल गोयल का सपना हुआ साकार

12 सितंबर 2022 | शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारपुर में बनने वाली नई कॉलोनी के लिए ग्वालियर के बाल भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) द्वारा लाभान्वित परिवारों को पट्टे बांटे गए। 2018 में अतिक्रमण मुहिम में अपने घर मकान खोने वाले आवासहीनों को इस कॉलोनी में बसाया जाएगा। जिसके लिए आज 220 परिवारों को पट्टे बांटे गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कहा कि इस कॉलोनी में कई परिवारों को बसाया जाएगा और भवन निर्माण के लिए शासन की ओर से उन्हें 2.5 लाख रुपए की मदद भी मुहैया कराई जाएगी। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल (munnalal goyal) ने आवासहीन परिवारों को बसाने का जो सपना देखा था, वह आज पूरा होने जा रहा है। इस कॉलोनी में भवन निर्माण के साथ ही शासन की ओर से सामुदायिक भवन प्राथमिक विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाएगी। जिससे यहां रहने वाले सभी परिवार एक बेहतर जिंदगी गुजर बसर कर सकें।

पट्टा वितरण कार्यक्रम में ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभान्वित परिवार मौजूद रहे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई सौगात के लिए धन्यवाद दिया। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कॉलोनी को बसाकर गरीबों को आवास तो मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।

Source:-“पंजाबकेसरी”         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *