• April 16, 2024 10:12 pm

उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर कमला हैरिस ने मां को किया याद

ByPrompt Times

Sep 16, 2020
उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर कमला हैरिस ने मां को किया याद

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि जब पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पेशकश की तो उन्हें तत्काल अपनी मां की याद आई. कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

उनकी मां श्यामला गोपालन 1957 में स्नातक पूरा करने के बाद उच्च अध्ययन के लिए भारत से अमेरिका आई थीं. कई साक्षात्कारों में, हैरिस ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं.

कैंसर विशेषज्ञ थीं श्यामला गोपालन
उनकी मां एक प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ थीं. हैरिस ने एक आयोजन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे तत्काल मां की आद आई कि वह मुझे देख रही हैं और वह क्या सोच रही होंगी.’ बता दें कि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर नामित हैं.

















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *