• April 17, 2024 12:44 am

देश में कानपुर सबसे प्रदूषित, फिर आगरा और तीसरे नंबर पर रहा जिला गाजियाबाद

By

Dec 12, 2020
देश में कानपुर सबसे प्रदूषित, फिर आगरा ...और तीसरे नंबर पर रहा जिला गाजियाबाद

ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) अथॉरिटी की 30 से ज्यादा बंदिशों और सुप्रीम कोर्ट की सीधी निगरानी के बाद भी आगरा देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में न केवल बना हुआ है, बल्कि शुक्रवार को तो देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक शुक्रवार को कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स-एक्यूआई) 390 रहा, जबकि दूसरे नंबर पर आगरा रहा, जहां एक्यूआई 355 दर्ज किया गया। इसके बाद गाजियाबाद (347) रहा।
धूलकण ज्यादा, मोनोऑक्साइड हुआ कम
शुक्रवार को जारी किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स में ताजनगरी में जहरीली गैसों में कमी आई, लेकिन धूल कणों की मात्रा सामान्य से छह गुना तक ज्यादा रही। कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा पहली बार सामान्य रही, जबकि अधिकतम स्तर 18 तक पहुंचा जो इस सीजन में सबसे कम है। हालांकि धूल कणों की मात्रा ज्यादा दर्ज की गई। पार्टिकुलेट मैटर 2.5 और पीएम- 10 कणों की मात्रा सामान्य से 6 गुना से ज्यादा रही। पीएम 2.5 कणों की संख्या 397 तक पहुंच गई।
दिल्ली एनसीआर में न केवल वाहनों की संख्या आगरा से कई गुना ज्यादा है, वहीं निर्माण कार्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजनाएं भी आगरा से ज्यादा हैं, लेकिन ताज ट्रिपेजियम जोन होने के बाद भी आगरा में प्रदूषण स्तर ज्यादा बना हुआ है। धूल नियंत्रण के उपाय न किए जाने के कारण आगरा की हवा ज्यादा प्रदूषित है। स्मार्ट सिटी कंपनी, नेशनल हाइवे अथारिटी और जल निगम यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, निर्माण इकाई के कार्यों के कारण धूल कणों की मात्रा सामान्य से 6 से 8 गुना तक बनी हुई है।
शहर – एक्यूआई
कानपुर – 390
आगरा – 355
गाजियाबाद – 347
बुलंद शहर – 336
ग्रेटर नोएडा – 330
वाराणसी – 313
लखनऊ – 312
आगरा में ईदगाह चौराहा सबसे प्रदूषित
स्थान – एक्यूआई – पीएम-10
ईदगाह चौराहा – 467 – 810
आईएसबीटी – 457 – 754
विभव नगर – 438 – 646
बाग फरजाना – 435 – 626
बसई तिराहा – 423 – 557

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *