• April 18, 2024 12:54 pm

अपराधियों को पकड़ने के लिए नए अवतार में दिखी Karachi Police- जानिए डिटेल

By

Feb 25, 2021
अपराधियों को पकड़ने के लिए नए अवतार में दिखी Karachi Police- जानिए डिटेल

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कराची पुलिस (Karachi Police) की मुहिम सुर्खियों में है. दरअसल कराची का पुलिस अमला बदमाशों को पकड़ने के लिए रोलर ब्लेड्स (Rollerblades) का इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस का ये नया अंदाज देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं वहीं उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

अपराधियों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ेगी पुलिस
शहर में चोरी और उत्पीड़न के बढ़े मामलों पर काबू करने के लिए यहां नई सशस्त्र रोलर ब्लेडिंग (Roller Blading Unit) यूनिट तैनात की गई है. बेहद कड़ी ट्रेनिंग के बाद इस यूनिट में सिर्फ 20 लोगों को जगह मिली है जिसमें 10 पुरुष और 10 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. नई यूनिट जब शहर की गलियों में गन के साथ ग्लाइडिंग करते दिखी तो वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस की नई यूनिट के चीफ फारुक अली ने कहा, ‘हमें लगा कि सड़क पर बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए हमें कुछ अलग हटकर कोशिश करनी चाहिए.’ उन्होंने ये भी बताया कि कैसे नए अवतार वाली पुलिस अब बड़ी आसानी से बाइक सवार चोरों को भी पकड़ सकती है.

यूनिट मेंबर ने गिनाए फायदे
यूनिट में शामिल अधिकारी, अनीला असलम ने कहा, ‘ रोलर ब्लेडिंग से हमें कई फायदे होंगे. इसके प्रशिक्षण से हम उन संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच सकते हैं, जहां पर बड़ी गाड़ियों में जाना मुश्किल होता है.’ वहीं यूनिट के चीफ फारुख को एक मलाल भी है. उन्होंने कहा कि टीम पूरे शहर में इसलिए तैनात नहीं हो सकती क्योंकि रोलर ब्लेडिंग के लिए अच्छी रोड की जरूरत होती है. हालांकि फारुख ने कहा कि ये टीम उन सभी जगहों पर जरूर मौजूद रहेगी जहां चोरी और उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं.

अगले महीने से नियमित तैनाती
यूनिट चीफ फारुक ने कहा कि इस टीम के पास निर्धारित लोकेशन पर सिर्फ हैंडगन होगी. वहीं शॉपिंग मॉल समेत कई प्वाइंट्स में तैनात जवानों के पास हथियार नहीं होंगे. अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले महीने से उनकी नई यूनिट अधिकारिक रूप से ड्यूटी ज्वाइन कर सकती है. गौरतलब है कि नई टीम को हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Pakistan Super League cricket tournament) टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया गया था. वहीं तटीय शहर के कुछ चुनिंदा बीच पर भी ये यूनिट पेट्रोलिंग कर रही है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *