• April 25, 2024 11:34 am

पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर सी एम के नाम कसडोल पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

ByPrompt Times

Oct 1, 2020
पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर सी एम के नाम कसडोल पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
  • पत्रकार कमल शुक्ला के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

कसडोलकांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरूद्ध में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर कसडोल पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
        विगत दिनों कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर कतिपय सत्ता पक्ष के  तथाकथित कांग्रेसी नेताओं ने समाचार संकलन के दौरान जानलेवा हमला कर दिया था । निर्भीकएवं निष्पक्ष समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकार  कमल शुक्ला के ऊपर हुए जानलेवा हमले से पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को सोचने पर विवश कर दिया और इस हमले के बाद राज्य के पत्रकारों को उद्वेलित कर दिया । पत्रकारों ने कमल शुक्ला के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले लोगों की तुरंत गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात कर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है । कसडोल पत्रकार संघ के संरक्षक साहेबलाल साहू के नेतृत्व में पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा , तहसीलदार के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा एवं भवानी शंकर साव को ज्ञापन सौंपा गया । पत्रकार संघ के संरक्षक साहेबलाल साहू ने कहा कि पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा एवं अदृश्य आधार स्तंभ माना जाता है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इन तीनों अर्थात विधायिका , कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के ऊपर नियंत्रण का कार्य करता है , उन्होंने आगे कहा कि विधायिका , कार्यपालिका एवं न्यायपालिका को संवैधानिक रूप से कानूनी संरक्षण प्राप्त है लेकिन आम जनता और इन तीनों के बीच में सेतु का काम करने वाले पत्रकारिता को आजादी के 74 साल बाद भी संवैधानिक रूप से कानूनी संरक्षण प्राप्त नहीं हो सका है जिसके कारण आए दिन पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं एवं अनेक पत्रकार साथियों को भ्रष्टाचारियों के हाथों जान से हाथ धोना पड़ गया ।पत्रकार संघ के संरक्षक ने कमल शुक्ला के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा क़ानून शीघ्र लागू  करने की मांग की है । ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार संघ के सचिव सुनील तिवारी ,उपाध्यक्ष युवराज यादव , ऋषि कुमार श्रीवास , प्रवीण ढोमने , अशोक टण्डन , गुनी राम साहू , भानुप्रताप साहू , डेविड साय , संतोष साहू , फनेन्द्र साहू , आदि शामिल थे ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *