• March 29, 2024 7:48 pm

कसडोल पत्रकार संघ की मासिक बैठक धर्मनगरी खरौद के ऐतिहासिक

ByPrompt Times

Sep 16, 2020
कसडोल पत्रकार संघ की मासिक बैठक धर्मनगरी खरौद के ऐतिहासिक
Share More

कसडोल । पुरातात्विक धरोहर लक्ष्मणेश्वर मंदिर प्रांगण में  सम्पन्न हुआ । बैठक में कोरोना कॉल में बैठक नहीं हो पाने के कारण जन्म – दिन वाले सदस्यों का शॉल श्री फल भेंटकर सम्मानित किया गया ।
         कसडोल पत्रकार संघ की हर महीने बैठक होती है , जिसमें संघ के सदस्यों की समस्याओं या क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया जाता है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संघ की बैठक अप्रेल , मई एवं जून माह में नहीं हो पाई थी इसलिए जिन सदस्यों का जन्मदिन नहीं मना पाए थे उन सभी सदस्यों का जन्मदिन धर्म नगरी खरौद के लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर में मनाने का फैसला पिछले बैठक में तय किया गया था । संघ के सदस्यों के मंशा – नुरूप ऐतिहासिक , पुरातात्विक धरोहर लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में माह के दूसरे रविवार 13 सितम्बर को आयोजित किया गया । बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं को बचने एवं दूसरे को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करने ,मास्क लगाने तथा हाथ को बार बार साबुन या हैण्डवाश से धोते रहने लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की सलाह दी गई । बैठक में श्री राम वनगमन पथ के लिए प्रथम चरण में चिन्हित स्थानों में खरौद नगरी को शामिल नहीं किए जाने की बात को लेकर गहन चिंतन मनन की गई और इस ओर शासन , प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने की बात की गई । अंत में कोरोना कॉल में वंचित संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र साहू , उपाध्यक्ष सतीश शर्मा , प्रवीण ढोमने ,मो तकीम कुरैशी एवं महेश शर्मा का जन्मदिन मनाया गया और उनका शॉल श्री फल भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की गई । बैठक में संघ के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा ,कसडोल पत्रकार संघ के संरक्षक साहेबलाल साहू , अध्यक्ष देवेन्द्र साहू , उपाध्यक्ष द्वय  सतीश शर्मा , युवराज यादव ,ऋषि श्रीवास , सचिव सुनील तिवारी , प्रवीण ढोमने ,महेश शर्मा , एम एल वर्मा ,मो . तकीम कुरैशी , हेमन्त साहू , आजम खान , परस जायसवाल ,संतोष थवाईत , भीखम कैवर्त्य , लक्ष्मण मिश्रा , फनेन्द्र साहू , बसन्त ,यादव ,सुबोध शुक्ला , उत्तम सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

अशोक कुमार टंडन


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *