• April 24, 2024 5:25 pm

पिथौरागढ़ में हुड़ेती गांव के जंगल में लगाए जा रहे कश्मीरी अखरोट के पौधे

By

Jan 18, 2021
पिथौरागढ़ में हुड़ेती गांव के जंगल में लगाए जा रहे कश्मीरी अखरोट के पौधे

पिथौरागढ़:- जिला मुख्यालय के नजदीकी हुड़ेती गांव के जंगल में अब जम्मू-कश्मीर के उन्नत किस्म के अखरोटों की पैदावार होगी। ग्रामीणों ने रविवार को 20 से अधिक पौधे लगाकर ट्री गार्ड भी लगाए।

हुड़ेती गांव निवासी शिक्षक दंपती राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता राजेश मोहन उप्रेती व उषा उप्रेती की पहल पर जीआइसी-सुकौली रोड स्थित हुड़ेती गांव के जंगल में कश्मीर के कागजी अखरोटों का पौधारोपण किया जा रहा है। रविवार को कौशल्या मंदिर परिसर के आसपास अभियान चलाकर पौधे रोपे गए। शिक्षक उप्रेती दंपती ने बताया कि एक पौधे की कीमत 250 रु पये है। शुरु आत में 20 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधों के संरक्षण के लिए गांव के युवाओं की टीम भी गठित की गई है। अभियान में गणेश उप्रेती, रमेश उप्रेती, सुबोध उप्रेती, रजत उप्रेती, अजय उप्रेती, चंदन जोशी, सचिन, हर्षित, कौशल, नितिन ने सहयोग प्रदान किया। शहीद त्रिलोक की स्मृति में क्वीतड़ गांव में खुला पुस्तकालय

  • शहीद त्रिलोक राम कोहली की स्मृति में क्वीतड़ गांव में पुस्तकालय शुरू हो गया। शहीद के स्वजनों के साथ ही अन्य लोगों ने भी पुस्तकालय के लिए मदद दी है।

गांव में हुए कार्यक्रम में पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलित कर शहीद को नमन किया गया। जिला पंचायत सदस्य अंजलि कोहली ने पुस्तकालय के लिए 50 हजार जबकि पूर्व विधायक मयूख महर ने 10 हजार रुपयों की सहायता प्रदान की। बासु पांडेय, महेश पुनेठा ने 50-50 पुस्तकें, पदमादत्त पंत ने 60, भूपेंद्र कोहली ने 20, डा.पीताम्बर अवस्थी ने 100, जितेंद्र सौन ने 20 पुस्तक, एक अलमारी, राजेश उप्रेती ने दो पुस्तकें प्रदान की। शुभारंभ अवसर पर महेश पुनेठा, जगदीश कलोनी, चंचल प्रसाद सहित तमाम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *